रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव: अतिथियों को दिया जाएगा ईरिक्शा का मजा, कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने में लगाए जाएंगे

23 अक्टूबर को रीवा में रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है। तैयारियां जोरों पर है। एक तरफ उद्योगों के लिए ताबड़तोड़ लैंड बैंक तैयार किया जा रहा है तो दूसरी तरफ आयोजन की तैयारियों में अधिकारी पसीना बहा रहे हैं। इंडस्ट्रियल कान्क्लेव में आने वाले अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए 15 ई-रिक्शा की व्यवस्था की जाएगी। टीआरएस और एनसीसी मैदान में पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। यहां ई रिक्शा से सभी को कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम तक पहुंचाया जाएगा।

रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव: अतिथियों को दिया जाएगा ईरिक्शा का मजा, कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने में लगाए जाएंगे
File photo

खामियों की न रह जाए गुंजाइश इसलिए जीतोड़ मेहनत में जुटा प्रशासन
रीवा। कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से संवाद करेंगे। साथ ही मुख्य समारोह कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम के मुख्य हाल में आयोजित किया जाएगा। परिसर में पत्रकारों के लिए प्रेस दीर्घा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी पूरी व्यवस्था करें। कॉन्क्लेव की थीम के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी आयोजित करें। इसके लिए सभी तैयारियाँ समय पर पूरी कर लें।
व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को दिए निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि कॉन्क्लेव में कई वरिष्ठ अधिकारी, उद्योगपति, स्थानीय उद्योगपति तथा विन्ध्य क्षेत्र में निवेश के लिए उत्सुक व्यक्ति शामिल होंगे। इनके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने मुख्य कार्यक्रम स्थल कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम की साज-सज्जा, साउण्ड व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, भोजन व्यवस्था तथा आमंत्रितों के बैठने की व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाहनों की पार्किंग के लिए टीआरएस कॉलेज मैदान तथा एनसीसी मैदान तत्काल आधिपत्य में ले लें।
पार्किंग स्थल से कार्यक्रम स्थल तक प्रतिभागियों को पहुंचाने के लिए 15 ई-रिक्शा की व्यवस्था कराएं। बैठक में कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम को पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक यूके तिवारी ने इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, एसडीएम गुढ़ अनुराग तिवारी, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे, महाप्रबंधक उद्योग जेपी तिवारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------------
पटेहरा की 0.660 हेक्टेयर भूमि उद्योग केन्द्र को मिली
कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने तहसील हनुमना अन्तर्गत पटेहरा ग्राम की आराजी नंबर 751 रकवा 0.660 हेक्टेयर भूमि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रीवा/मऊगंज को आवंटित की है। उल्लेखनीय है कि औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए उक्त शासकीय भूमि की मांग उद्योग विभाग द्वारा की गयी थी। जिला नजूल निर्वर्तन समिति की अनुशंसा पर पटेहरा की 0.660 हेक्टेयर भूमि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को आवंटित कर दी गयी है।
इन जगहों की जमीन भी हो लैंडबैंक में जुड़ चुकी हैं
- पटेहरा के अलावा कलेक्टर मऊगंज ने और भी कई शासकीय भूमियों को उद्योग लगाने के लिए आवंटित की हैं। इसके पहले हनुमना अर्जुनपुर स्थित सर्वे नंबर 227 रकवा 4.136 हेक्टेयर, 303 रकवा 14.508 हेक्टेयर, 316 रकवा 5.540 हेक्टेयर, सर्वे नंबर 317 रकवा 7.940 हेक्टेयर कुल 32.124 हेक्टेयर भूमि कलेक्टर मऊगंज ने औद्योगिक क्षेत्र अर्जुनपुर को आवंटित कर दी है।
- तहसील हनुमना अंतर्गत ग्राम मुरैठा उर्फ कचनार में आराजी नंबर 20/1 रकवा 1.611 हेक्टेयर, 21/2 रकवा 4.405 हेक्टेयर, 30/2 रकवा 4.607 हेक्टेयर, 47 रकवा 7.684 हेक्टेयर, 65/1 रकवा 3.764 हेक्टेयर, 65/2 रकवा 0.809 हेक्टेयर भूमि कलेक्टर मऊगंज ने औद्योगिक क्षेत्र मुरैठा उर्फ कचनार को आवंटित की है।
- हनुमना तहसील अंतर्गत ग्राम हनुमना में आराजी नंबर 60/1 रकवा 6.229 हेक्टेयर, 60/4 रकवा 4.047 हेक्टेयर, 83/1 कुल रकवा 6.070 हेक्टैयर का अंश रकवा 5.070 हेक्टैयर औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग औद्योगिक क्षेत्र हनुमना को आवंटित कर दी गई है।