परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम, घंटो नेशनल हाईवे रहा बंद
तालाब में युवक का शव शुक्रवार को मिला था। गुस्साए परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शनिवार को नेशनल हाईवे जाम कर दिया। रीवा मनगवा नेशनल हाईवे घंटो जाम रहा। समझाइश के बाद परिजन मानें, तब जाकर रास्ता खुला।
रीवा। ज्ञात हो कि रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत पुरैना निवासी द्विवेदी उम्र करीब 18 वर्ष 2 दिन पहले घर से निकला था, लेकिन वहां से लौट कर नहीं आया। शुक्रवार को विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत बोधी ताला में उसका शव मिला। इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर शव कब्जे में लिया और pm के लिए अस्पताल भेज दिया था। शनिवार को pm के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। गुस्साए परिजनों ने शव ले जा कर नेशनल हाईवे में रख दिया। कोष्टा पुरैना मोड़ के पास हाईवे पर जाम कर दिया गया। नेशनल हाईवे घंटो जाम रहा। मृतक के परिजन हत्या करके शव को तालाब में फेंके जाने का आरोप लगा रहे थे। मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। परिजनों को समझाइश देने की कोशिश की गयी लेकिन वह माने। काफी मान मनौव्वल के बाद परिजन माने। इसके बाद ही शव सड़क से हटाया गया। और नेशनल हाईवे जाम खुलवाया गया।