भोपाल में आत्महत्या करने वाले दम्पति के परिजनों ने शव सड़क पर रख रीवा में लगाया जाम

आनलाइन कर्ज से परेशान रीवा के विश्वकर्मा दम्पति ने भोपाल में आत्महत्या कर ली थी। पति पत्नी ने फांसी लगा ली थी। वहीं बच्चों को जहर दे दिया था। सामूहिक आत्महत्या करने के बाद मामले की जांच पुलिस कर रही है। वहीं उनका अंतिम संस्कार करने के लिए शव पैतृक गांव अमवा लाया गया। शुक्रवार की सुबह परिजन और गांव वाले किटवरिया बायपास में शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिए हैं। मामले में सीबीआई जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और 1 करोड़ मुआवजा, सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं।

भोपाल में आत्महत्या करने वाले दम्पति के परिजनों ने शव सड़क पर रख रीवा में लगाया जाम
शव सड़क पर रख रीवा में लगाया जाम


रीवा।  ज्ञात हो कि रीवा के अमवा निवासी भूपेन्द्र विश्वकर्मा अपनी पत्नी 35 वर्षीय रितु, बेटे 9 वर्षीय ऋषिराज, 3 वर्षीय ऋतुराज के साथ भोपाल के नीलबड़ में रहते थे। उन्होंने आनलाइन कर्ज से परेशान होकर पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। घटना स्थल से चार पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला था। भोपाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक इस प्रकरण में कोई आरोपी हाथ नहीं लगा है। वहीं पीएम के बाद शव लेकर मृतक के भाई रात में ही रीवा के अमवा गांव पहुंच गए। सुबह परिजनों ने जांच और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। किटवरिया बायपास में सभी मृतकों के शव सड़क पर रखकर हंगामा किया जा रहा है। मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं। परिजनों को समझाइश दे रहे हैं लेकिन वह जांच और कार्रवाई पर अड़े हुए हैं।

कंपनी ने कर्ज में फंसाया
 भूपेंद्र कोलंबियाई कंपनी सियॉनलेन डॉट कॉम में ऑनलाइन जॉब कर रहे थे। कंपनी ने उन्हें फंसाया। सुसाइड नोट में भूपेंद्र ने लिखा है कि उन्हें पहले व्हाट्सएप, फिर टेलिग्राम पर ऑनलाइन जॉब का ऑफर आया। एक्स्ट्रा इनकम के लिए उन्होंने काम शुरू किया। शुरुआत में फायदा हुआ। बाद में काम का दबाव बढ़ा और वे वर्क ऑर्डर पूरा नहीं कर पाए, तो घाटा होने लगा। कंपनी ने सिविल स्कोर खराब होने के बावजूद उन्हें लोन दिया। यह 17 लाख हो गया। इसे वसूलने के लिए कंपनी ने भूपेंद्र का लैपटॉप हैक कर पर्सनल फोटो की एडिटिंग कर उन्हें अश्लील बनाया और परिजनों और दोस्तों को भेजना शुरू कर दिया। कोलंबियाई कंपनी के भूपेंद्र का लैपटॉप हैक कर पर्सनल फोटो निकाले। इन्हें मॉर्फ कर अश्लील बनाया और परिजनों को भेजा। कंपनी ने यह 17 लाख रुपए की वसूली के लिए किया।