राहत भरी खबर, तीन दिन जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जताई संभावना

गर्मी और अल्पवर्षा से परेशान लोगों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। विंध्य पर मौसम मेहरबान होने वाला है। तीन दिन जोरदार बारिश की संभावना जताई जा रही है। किसानों की सूख रही फसल के लिए यह बारिश अमृत से कम नहीं होगी। गर्मी से भी राहत मिलेगी।

राहत भरी खबर, तीन दिन जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जताई संभावना
file photo

Rewa। पिछले एक महीने से बारिश नहीं हुई। अगस्त महीने बिना बारिश के की गुजर गया। अब सितंबर आ गया है। खेतों में खड़ी फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। गर्मी भी सितम ढा रही है। तपिस गर्मी के मौसम का भी रिकार्ड तोड़ रही है। ऐसे में हर कोई मौसम के इस मिजाज से चिङ्क्षतत है। सरकार ने भी अल्पवर्षा के कारण सूखे की आशंका जता दी है। पूरे प्रशासन को अल्पवर्षा से निपटने के निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री उज्जैन में बाबा महाकाल की चौखट पर भी पहुंच गए। पूजा अर्चना कर बारिश की मिन्नतें भगवान से की हैं। इन सब के बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले तीन दिन राहत भरे रहेंगे। आसमान से राहत की बारशि होने की संभावना है।
---------
मध्यम से भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार लो प्रेशर का सिस्टम बन रहा है। मंगलवार दोपहर के बाद से 6, 7 और 8 सितंबर तक रीवा जिला में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। बारिश नहीं होने से तापमान बढ़ गया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।