मुस्लिम समुदाय के लिए राहतभरी खबर, अब बेटे और बेटियों का रिश्ता निकाह हेल्प सेंटर तलाश कर देगी

मुस्लिम समाज के लोगों के लिए राहतभरी खबर है। यहां शहर एक काजी ने एक ऐसी व्यवस्था शुरू की है जिससे समाज के लोग आसानी से वर, वधु तलाश कर पाएंगे। निकाह हेल्प सेंटर की शुरुआत की गई है। माता पिता को अब रिश्ते तलाशने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। सिर्फ एक फोन पर बेटे और बेटियों के लिए रिश्ता निकाह हेल्प सेंटर तलाश कर उपलब्ध कराएगा। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए आनलाइन और आफ लाइन व्यवस्था भी की गई है।

मुस्लिम समुदाय के लिए राहतभरी खबर, अब बेटे और बेटियों का रिश्ता निकाह हेल्प सेंटर तलाश कर देगी

रीवा। शहर क़ाज़ी के दफ़्तर से जारी विज्ञाप्ति में बताया गया कि लोगों को सही और उनके मुनासिब रिश्ते तलाश करने में आसानी पैदा करने के लिए शहर काजी रीवा मुफ़्ती मोहम्मद मुबारक अज़हरी के मागदर्शन में निकाह हेल्प सेंटर की शुरुआत की गई है। अक्सर देखा गया है कि लोगों को अच्छे रिश्ते की तलाश में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ख़ास तौर पर बच्चियों के अच्छे रिश्ते वक्त पर नहीं मिल पाते हैं या फिर मुनासिब रिश्ते न मिल  पाने की वजह से रिश्तों में दरार पैदा हो जाती है। कई रिश्ते टूट भी जाते हैं। इस तरह की बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समाज की इस अहम ज़रूरत और इन्हीं मुश्किलात के मद्देनजऱ निकाह हेल्प सेंटर के नाम से एक प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। जिसका हेड ऑफिस शहर क़ाज़ी का दफ्तर छोटी दरगाह में बनाया गया है। साथ ही साथ हर मोहल्ले में उस मोहल्ले की मस्जिद के इमाम के पास भी फ़ार्म मौजूद होंगे। ख्वाहिशमंद हजऱात शहर क़ाज़ी के दफ़्तर छोटी दरगाह में या अपने इमामों से राब्ता क़ायम कर सकते हैं। अगर कोई ऑनलाइन फ़ार्म भरना चाहें तो वो वेबसाइट https://nikahhelpcentre.com में जाकर भी फ़ार्म भर सकते हैं। बहुत जल्द प्ले स्टोर में इसका अप्लीकेशन भी आ जाएगा। इस अहम काम में हाज़ी डॉ. कलीम खान, अलीमुद्दीन सिद्दीक़ी और उनकी पूरी टीम का सहयोग उल्लेखनीय रहा।