रीवा में जुटे देशभर के नामचीन स्त्री रोग विशेषज्ञ, नई तकनीक और इलाज का ज्ञान बांट कर जाएंगे, विंध्य को मिलेगा फायदा
देश और प्रदेश के कई नामी बड़े स्त्री रोग विशेषज्ञों का जमघट रीवा में लगा है। रीवा में आयोजित स्त्री रोग विशेषज्ञों के महासम्मेलन में शामिल होने देशभर के कोने कोने से चिकित्सक पहुंचे हैं। इस महासम्मेलन का आगाज गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में वर्कशॉप से हुआ। अब दो दिनों तक विजय विलास में नामी चिकित्सक इलाज की नई तकनीक और इलाज की नई खोज का ज्ञान बांटेंगे। इस कान्फ्रेंस के शुभारंभ अवसर पर डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

500 से अधिक चिकित्सक महासम्मेलन में शामिल होने पहुंचे
बुधवार को वर्कशॉप से हुआ आगाम, अब तीन दिन विजय विलास में होंगे आयोजन
डिप्टी सीएम करेंगे वर्कशॉप का शुभारंभ
रीवा। आपको बता दें कि यह महासम्मेलन 10 साल बाद रीवा में आयोजित किया जा रहा है। इस राज्य स्तरीय दो दिवसीय महासम्मेलन का आयोजन स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग और आरओजीएस रीवा ने एएमपीओजीएस के साथ आयोजित किया जा रहा है। इसमें कई चिकित्सक भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में मीणा भार्गव पूर्व चिकित्सक और विभागाध्यक्ष को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। डॉ कुमुद भागवत, डॉ सत्या खनिजों और डॉ एससी सक्सेना ओरेसन अवार्ड आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा। इस आयोजन में सैकड़ों चिकित्सक शामिल हो रहे हैं। देशभर के नामी चिकित्सक इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे हैं। अधिकांश चिकित्सक श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से पास आउट हुए हैं। देशभर से आए चिकित्सक अपने ज्ञान का प्रकाश बांटेंगे। चिकित्सा के क्षेत्र हुई क्रांति और नए अविष्कार, इलाज की जानकारी साझा करेंगे। इस महासम्मेलन में गर्भावस्था संबंधी जटिलताओं, प्रसव में नई तकनीक, मातृ मृत्युदर, नवजात शिशु मृत्युदर को कम करने के प्रभावी उपायों पर मंथन किया जाएगा। 100 से अधिक शोध पत्रों का वाचन भी होगा।
यह प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ पहुंच रहे हैं
महासम्मेल में देशभर के कोने कोने से कई नामी प्रसूति एंव स्त्री रोग विशेषज्ञ पहुंच रहे हैं। इसमें प्रमुख रूप से डॉ माधुरी पटे, डॉ रंजना खन्ना, डॉ प्रिया गणेश, डॉ पीके शाह, डॉ उद्धव राज, डॉ लीला व्यास, डॉ एमसी पटेल, डॉ गीतेन्द्र शर्मा, डॉ अरुणा कुमार, डॉ अर्चना मिश्रा, डॉ सुमित्रा यादव, डॉ कविता एन सिंह, डॉ शबना, सुल्तान, डॉ अनुराधा सिंह, डॉ आशा जैन, डॉ अरुणा निगम, डॉ संचिता दुबे, डॉ अर्चना श्रीवास्तव, डॉ संकल्प सिंह, डॉ अचर्ना बसेर पहुंच रही हैं।