चुनावी वर्ष में फेरबदल: 3 उप निरीक्षकों का हुआ तबादला

चुनावी वर्ष में पुलिस मुख्यालय द्वारा बड़े स्तर पर सर्जरी की जा रही है। इस क्रम में निरंतर तबादला सूची जारी हो रही है। शुक्रवार को भी पुलिस मुख्यालय से एक तबादला सूची जारी हुई, जिसमें रीवा जिले के तीन उप निरीक्षकों को दूसरे जिले स्थानांतरित किया गया है।

चुनावी वर्ष में फेरबदल: 3 उप निरीक्षकों का हुआ तबादला
Transfer list

रायपुर कर्चुलियान समेत तीन एसआई गए जिले से बाहर
रीवा। इसमें रायपुर कर्चुलियान के उप निरीक्षक पुष्पेंद्र ङ्क्षसह यादव का भी नाम है, जिनका नाम पिछले कुछ महीनों से किसी न किसी मामले में सुर्खियां बटोरता रहा। चाहे एसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र देने के मामले में हो, चाहे ग्राम खैरा निवासी अमरनाथ शर्मा के ऊपर फर्जी एसटी-एससी का प्रकरण दर्ज करने के मामले में। विगत 8 जुलाई को खैरा निवासी अमरनाथ के साथ मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें उनके सिर पर गम्भीर चोट आई थी। इसके बाद भी रायपुर कर्चुलियान थाना पुलिस ने आरोपियों को संरक्षण देते हुए अस्पताल में घायल पड़े अमरनाथ के विरुद्ध एसटी-एससी का प्रकरण दर्ज कर लिया था। मामले का बड़े स्तर पर विरोध हुआ, तब जाकर रायपुर कर्चुलियान थाना पुलिस ने मुख्य आरोपियों के विरुद्ध धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। इतना ही नहीं, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अधिवक्ता ब्रजभूषण शुक्ला ने तब पुलिस महानिरीक्षक रीवा को पत्र लिखकर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम उमरी निवासी हरिशंकर, ग्राम बंधवा निवासी सीआरपीएफ के जवान मृत्युंजय, जोगिनहाई निवासी हीरालाल कोरी के ऊपर रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने फर्जी प्रकरण दर्ज किए। इसके अलावा अन्य आधा दर्जन से अधिक मामलों में विवादस्पद कार्यवाही थाना प्रभारी पुष्पेंद्र के 3 वर्ष से अधिक के कार्यकाल में हुई। बहरहाल, शुक्रवार को जारी होने वाली तबादला सूची में उप निरीक्षक अभिषेक पटेल रीवा से सागर तथा चेतन मर्सकोले रीवा से छिंदवाड़ा भेजा गया है।