रिटायर्ड शिक्षक के एनपीएस की राशि गायब, डीईओ कार्यालय में नहीं हो रही सुनवाई

डीईओ कार्यालय इन दिनों लूट का अड्डा बन चुका है। वहां कार्य करने वाले अटैच शिक्षक रजनीश प्रभारी एमआईएस पर मनमानी के कारण कर्मचारी परेशान हैं। एक रिटायर्ड कर्मचारी का एनपीएस की राशि कट गई लेकिन कहां गई। इसका हिसाब तक कर्मचारी नहीं दे रहे हैं। कई मर्तबा कार्यालय का चक्कर लगा चुके हैं लेकिन प्रभारी अभद्रता करते हैं । कर्मचारियों का काम तक नहीं करते। इसे कर्मचारी और रिटायर्ड शिक्षक आहत हैं।

रिटायर्ड शिक्षक के एनपीएस की राशि गायब, डीईओ कार्यालय में नहीं हो रही सुनवाई
File photo

रीवा। मामला एक रिटायर्ड सहायक अध्यापक का है। रिटायरमेंट के बाद शिक्षक सैकड़ों बार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं। उनका पुराना एनपीएस समायोजन नहीं किया जा रहा है। सेवानिवृत्त शिक्षक प्रेमनाथ तिवारी का कहना हे कि उनको रिटायरमेंट हुये दो माह से ज्यादा समय हो गया है। जून 2022 से राशि काट ली गई है लेकिन एनपीएस खाते में नहीं भेजी गई। कई बार संकुल कन्या देवतालाब से समायोजित कराकर डीईओ कार्यालय गए लेकिन प्रभारी एमआईएस कहते हैं कि उनके पास इसके लिए टाइम ही नहंीं है। अटैचमेंट में चल रहे शिक्षक की इस मनमानी से रिटायर्ड शिक्षक आहत हैं। रिटायरमेंट के बाद आज तक एक भी रूपये नहीं मिले हैं । इस संबंध में आयुक्त लोक-शिक्षण भोपाल द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अगर किसी भी कर्मचारी का एनपीएस गुमशुदा है तो उसका तत्काल समायोजन किया जाय। न करने वाले कर्मचारी पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाय लेकिन वर्तमान में रीवा डीईओ कार्यालय में हर काम की बोली लगती है । रिटायर्ड शिक्षक प्रेमनाथ तिवारी ने कलेक्टर सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों से उनके एनपीएस की गायब राशि के समायोजन के भुगतान की गोहार लगा चुके हैं।