रीवा स्टेशन में उमड़ी भीड़, रेवांचल एक्सप्रेस छूटने के 10 घंटे पहले ही हो गई फुल जानें वजह
रीवा रेलवे स्टेशन में सुबह अचानक यात्रियों की भीड़ उम्र पड़ी। रेवांचल की सीटों पर लोगों ने कब्जा कर लिया। ट्रेन रात 8:00 बजे छूटनी थी, लेकिन सीट सुबह 10:00 से 11:00 ही फुल हो गई।
https://youtube.com/shorts/taa7wQ4LVTM?si=gIs1BMov6WxS14kO
रीवा। ज्ञात हो कि कटनी रेलवे स्टेशन में नान इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इसकी वजह से करीब 30 ट्रेनें निरस्त कर दी गई है। गिनती की ट्रेन ही चल रही है। रीवा रेलवे स्टेशन से भी कुछ ही ट्रेन ही चल रही हैं। रीवा से चलने वाली चिरमिरी और बिलासपुर को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में लोगों के सामने आने जाने की समस्या खड़ी हो गई है। चुनिंदा ट्रेनों के कारण ही रेवांचल के भोपाल से रीवा पहुंचने के बाद लोग यहां डेरा डाल लेते हैं। मंगलवार को वाशिंग पिट पर गाड़ी की साफ सफाई होनी थी, लेकिन लोगों ने इसकी साफ सफाई के पहले ही कब्जा जमा लिया। सारी जनरल सीट फुल हो गई। गेट बंद थे तो खिड़कियों से घुसकर लोगों ने सीट पर कब्जा कर लिया। इस अव्यवस्था के कारण स्टेशन में कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ट्रेन की साफ सफाई के पहले ही वह गंदी हो जा रही है दिन भर यात्री रीवा रेलवे स्टेशन की बगियां में ही बैठे रहेंगे रात को जब रेवांचल छूटेगा तब भोपाल के लिए रवाना होंगे लोग अपने साथ बच्चे महिलाएं सबको लेकर पहुंच गए हैं कुछ सिर्फ सीट रिजर्व करने के लिए यहां डेरा डाले हुए हैं।
कइयों के कमाई का जरिया बन गया
रेवांचल एक्सप्रेस में सीट पर कब्जा करने वालों में कुछ ऐसे लोग भी शामिल हैं जो इसे बेचने का काम कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो सुबह पहुंच कर सीट पर कब्जा कर लेते हैं और शाम को ट्रेन के छूटने के पहले इसे बेंच देते हैं। जरूरतमंद लोगों से इसके बदले रुपए एठ लेते हैं। फिलहाल यही गोरख धंधा चल रहा है। रेलवे इस अव्यवस्था पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है।