खुलासा: फोन कॉल ने खोला हत्या का राज, युवती ने कर दिया था शादी से इंकार इसलिए उतारा मौत के घाट

युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। फोन कॉल से हत्यारे तक पुलिस पहुंची। सायबर सेल की मदद से पुलिस आरोपी को पकडऩे में कामयाब रही। हत्या की वजह प्रेम प्रसंग सामने आया है। युवती ने शादी से इंकार कर दिया था। इसी बात को लेकर युवक ने युवती की हत्या कर दी थी।

खुलासा: फोन कॉल ने खोला हत्या का राज, युवती ने कर दिया था शादी से इंकार इसलिए उतारा मौत के घाट
file photo

रीवा। पूरा मामला सोहागी थाना अंतर्गत चैनपुरवा गांव का है। ज्ञात हो कि 24 अक्टूबर को चैनपुरवा गांव में निशा देवी पुत्र स्व. सियाराम आदिवासी का शव क्षत विक्षत हालत में अरहर के खेत में मिला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया था। पीएम रिपोर्ट एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने विवेचना का दायरा बढ़ाया। सायबर सेल की मदद ली गई। युवती की कॉल डिटेल से गांव के ही रहने वाले निरंजन रावत पुत्र भाईलाल रावत 20 वर्ष का नंबर सामने आया। ऐसे में शंका के आधार पर पुलिस ने निरंजन को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान निरंजन ने हत्या करने की बात कबूल कर लिया। लिहाजा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
चार दिन बाद मिला था शव
पुलिस ने बताया कि निशा देवी 20 अक्टूबर की शाम घर से निकली थी। इसके बाद से उसका पता नहीं था। परिजनों ने थाना में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। चार दिन बाद यानी 24 अक्टूबर की सुबह ग्रामीणों ने अरहर के खेत में उसका शव क्षत विक्षत हालत में देखा था।
युवक ने इस बात को लेकर की हत्या
दरअसल मृतिका और आरोपी के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच फोन पर बातचीत भी होती थी। आरोपी उससे शादी करना चाहता था। लेकिन युवती शादी से इनकार कर रही थी। इसी बात से आरोपी नाराज था। 20 अक्टूबर को युवती खेत में मिल गई। इस दौरान वह किसी अन्य युवक से फोन पर बात कर रही थी। जिससे आरोपी का आक्रोश दोगुना हो गया और आवेश में आकर उसने यवुती की हत्या कर दी।