रीवा के एसबीआई एटीएम ने उगले जले नोट

एसबीआई बैंक एटीएम से जले हुए नोट निकल रहे हैं। बिछिया जिला अस्पताल के पास संचालित एटीएम से एक ग्राहक ने 20 हजार रुपए निकाले। इसमें से करीब 6 नोट जली हुई निकली हैं। इस लापरवाही से ग्राहक की परेशानी बढ़ गई है।

रीवा के एसबीआई एटीएम ने उगले जले नोट
एटीएम से निकले जले नोट

रीवा। ज्ञात हो कि सभी बैँकों के एटीएम में रुपए भरने की जिम्मेदारी प्राइवेट एजेंसियों के हाथ में है। एजेंसियां रुपए डालने मे लापरवाही बरत रही हैं। खराब और जले नोट तक मशीनों में डाले जा रहे हैं। इसी का नतीजा है कि खाताधारकों के हाथों में खराब नोट लग रहे हैं। एटीएम से घटिया और जले, कटे नोट निकल रहे हैं। एमरजेंसी में एटीएम से रुपए निकालने वाले ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कुछ इसी तरह की परेशानी और समस्या से एक शिक्षक भी घिर गए। उन्होंने जिला अस्पताल बिछिया के पास संचालित एसबीआई एटीएम से रुपए निकाले तो उन्हें कई नोट खराब और जले में हुए मिल गए। अब उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि इन रुपयों का क्या करें। खराब 500 रुपए के नोट ने ग्राहक की परेशानी बढ़ दी है।
नोट डालने में की गई है लापरवाही
गवर्नमेंट स्कूल क्रमांक 2 के शिक्षक आबाद खान ने बताया कि उन्होंने जिला अस्पताल के पास ही लगे एसबीआई के एटीएम से बुधवार की रात को रुपए निकाले थे। उन्होंने 20 हजार रुपए एटीएम से निकाले। इनमें से सिर्फ 6 नोट ही जली हुई मिली। शेष सभी नोट ठीक थी। ऐसे में नोट मशीन में डालने वालों ने ही गड़बड़ी की होगी। इसकी सजा अब उपभोक्ता को भुगतना पड़ रहा है। बैंक से यह संभव है कि अच्छे नोट मिले हो और बीच में कर्मचारियों ने अदला बदली कर दी होगी।
अक्सर आती है ऐसी समस्याएं
एटीएम से खराब नोट निकलने की शिकायतें नई नहीं हैं। अक्सर कटी, फटी नोट ग्राहकों के हाथ लगती हैं। इस मर्तबा लेकिन जली नोट एटीएम से निकल गई। यह गंभीर मामला है। प्राइवेट एजेंसियों पर किसी तरह का कंट्रोल नहीं है। अनुबंध के तहत यह काम करते हैं लेकिन इसमें भी लापरवाही बरत रहे हैं। बैंक के अधिकारी भी इस लापरवाही में कम दोषी नहीं हैं।