रीवा: दलित छात्रा को शिक्षक ने किया प्रताडि़त, कलेक्टर से हुई शिकायत
रीवा जिले में एक दलित वर्ग की छात्रा को मानसिक रुप से प्रताडि़त करने का मामला साम ने आया है। नईगढ़ी स्थित शा. उत्कृष्ट विद्यालय में एक छात्रा को स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टी.सी.) नहीं दी जा रही है। टी.सी. के बदले छात्रा से 100 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है।
रीवा। मामले को लेकर छात्रा नीलू साकेत ने मंगलवार को कलेक्टर के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। कलेक्टर को दी शिकायत में छात्रा ने बताया कि उसने सत्र 2022-23 में उत्कृष्ट विद्यालय नईगढ़ी से कला संकाय कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। आगे स्नातक कक्षा में प्रवेश लेने के लिए आवेदन किया गया, जिसमें टी.सी. दस्तावेज के साथ जमा करना है। इस उद्देश्य से छात्रा ने विद्यालय में टी.सी. के लिए आवेदन किया परंतु 3-4 दिन चक्कर लगाने के बाद भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रा को टी.सी. नहीं दी जा रही। शिकायत में छात्रा का आरोप है कि विद्यालय में पदस्थ शिक्षक सुभाष पटेल द्वारा टी.सी. के बदले 100 रुपये की मांग की जा रही है। पैसा न होने पर छात्रा ने प्राचार्य व अन्य शिक्षकों से भी टी.सी. दिलाने की मांग की परंतु उसकी सुनवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं, छात्रा का पक्ष रखने जब उनके पिता रामलाल विद्यालय पहुँचे तो शिक्षक सुभाष ने उन्हें बाहर भगा दिया और छात्रा से कहा कि तुम्हारी टी.सी. 30 जुलाई के बाद मिलेगी। कलेक्टर से शिकायत में छात्रा ने कहा कि टी.सी. न मिलने के कारण महाविद्यालय में उसका स्थाई प्रवेश नहीं हो पा रहा है, जिससे वह मानसिक रुप से परेशान हो रही है। छात्रा ने कलेक्टर से नि:शुल्क टी.सी. दिलवाने की मांग की है, ताकि वह आगे अपनी पढ़ाई जारी रख सके। छात्रा के आवेदन पर कलेक्टर ने विद्यालय प्राचार्य को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।