रीवा लोकायुक्त ने तोड़ा रिकार्ड और मारी हैट्रिक: तीसरे दिन रोजगार सहायक को 3900 रुपए लेते पकड़ा

लोकायुक्त रीवा ने रिकार्ड तोड़ दिया। तीन दिन में तीसरी कार्रवाई कर डाली। लगातार एक के बाद एक रिश्वत लेने वाले लोक सेवकों को पकड़ कर प्रकरण दर्ज किया है। तीसरे दिन सीधी जिला के एक रोजगार सहायक को 3900 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। रोजगार सहायक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

रीवा लोकायुक्त ने तोड़ा रिकार्ड और मारी हैट्रिक: तीसरे दिन रोजगार सहायक को 3900 रुपए लेते पकड़ा

रीवा। मिली जानकारी के अनुसार रीवा लोकायुक्त के पास 30 वर्षीय रोहित मिश्रा पिता तारकेश्वर प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम दादर उपसरपंच पहुंचे। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया कि पंकज तिवारी पिता पुरनेद्र तिवारी पद- ग्राम रोजगार सहायक  ग्राम पंचायत दादर जनपद पंचायत मझौली जिला सीधी Master roll में हाजिरी भरने , geo tag करने, dpr online computer में feeding करने के एवज में रुपयों की डिमांड कर रहा है। ग्राम पंचायत दादर के रोजगार सहायक पंकज तिवारी इसके लिए 3900 रुपए मांग रहा है। Lokayukta रीवा ने इस मामले की पुष्टि कराई। पुष्टि में मामला सही पाया गया। इसके बाद लोकायुक्त ने रोजगार सहायक को पकडऩे की योजना तैयार की। शिकायतकर्ता को रोजगार सहायक के पास कैमिकल लगे नोट लेकर भेजा गया। रोजगार सहायक ने उप सरपंच को गाम पंचायत दादर मझौली में ही बुलाया। जैसे ही रोजगार सहायक ने रिश्वत के रुपए लिए वैसे ही Lokayukta रीवा की टीम ने दबिश दे दी। रोजगार सहायक को रंगे हाथ रिश्वत की रकम लेते पकड़ लिया। इसके बाद रोजगार सहायक पंकज तिवारी के खिलाफ लोकायुक्त रीवा ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। इस पूरी कार्रवाई में trapper अधिकारी प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक के साथ प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक,प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, सहित 15 सदस्यीय टीम शामिल रहे।
गुरुवार को SDO, RES को पकड़ा था
 लोकायुक्त ने गुरुवार को ग्राम घुरवाई तहसील मैहर जिला सतना के सुरेश प्रसाद गुप्ता पेशे से ठेकेदार से रिश्वत लेने के मामले में जनपद पंचायत मैहर में आरईएस के SDO गिरीश कुमार मिश्रा को रिश्वत के साथ पकड़ा था। SDO अमृत सरोवर तालाब का कराए गए कार्य के बिल भुगतान के बदले 20 हजार रुपए की डिमांड की थी। SDO को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया था।
बुधवार को GsT इंस्पेक्टर पकड़ाया था
लोकायुक्त रीवा ने GST इंस्पेक्टर को 2000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार किया था। शिकायतकर्ता खेमचंद शर्मा से एसजीएसटी विभाग के Commercial Tax Inspector संतोष कुमार गुप्ता ने जीएसटी नंबर एवं Showroom की लोकेशन को वेरीफाई करने के एवज में 2000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त रीवा में सतना गल्ला मंडी गेट के सामने 2000 रुपए की रिश्वत लेते Inspector को गिरफ्तार किया था। जीएसटी इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।