रीवा लोकायुक्त ने की ट्रेप की कार्रवाई, पटवारी 5000 लेते धराया

रीवा लोकायुक्त ने शुक्रवार को ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया है। एक पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है ।पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

रीवा लोकायुक्त ने की ट्रेप की कार्रवाई, पटवारी 5000 लेते धराया
File photo

सतना/रीवा।अजय कुमार साहू पिता होरीलाल साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम उमरिहा पोस्ट चोरमारी थाना व तहसील रामपुर बघेलान जिला सतना ने लोकायुक्त रीवा के पास शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा था कि संतोष कुमार सतनामी पटवारी हल्का नंबर 17 डेगरहट तहसील रामपुर बाघेलान जिला सतना रिश्वत की मांग कर रहा है ।

शिकायतकर्ता ने बताया कि अजय कुमार साहू से संतोष कुमार सतनामी पटवारी द्वारा आवेदक के नाम दर्ज जमीन से उसका नाम अलग कर कामता साहू के नाम जमीन करने की धमकी देकर ₹15000 रिश्वत की मांग की गई थी। इस बात की शिकायत लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ को की गई थी । आरोपी संतोष कुमार सतनामी द्वारा 15000 रुपए की रिश्वत मांगी गई।जिसकी प्रथम किस्त ₹5000 लेते हुए शुक्रवार को ट्रेप कार्यवाही आयोजित की गई । आरोपी संतोष कुमार सतनामी पटवारी को शिकायतकर्ता अजय कुमार साहू से 5,000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया। मार्गदर्शन गोपाल धाकड़ पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा का रहा। मकान नंबर HIG-671 पीके स्कूल के पीछे कार्रवाई की गई है। ट्रेपकर्ता अधिकारी राजेश खेड़े उप पुलिस अधीक्षक, ट्रेप दल के सदस्य में उप पुलिस अधीक्षक, जिआ उल हक निरीक्षक, सहित 12 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की।