रीवा नगर निगम क्षेत्र गंदा, सफाई ही नहीं हो रही, कमिश्नर ने लगाई जमकर फटकार

कमिश्रर रीवा संभाग रीवा ने सभी विभागों की बैठक बुलाई थी। बैठक में रीवा नगर निगम के अधिकारियेां को कड़ी फटकार लगाई। शहर की साफ सफाई पर सवाल उठाए। कमिश्नर ने बैठक में ननि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जाहिर किया। उन्होने प्रतिदिन कचरे का उठाव करने के निर्देश दिए। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए संभाग के सभी नगरीय निकायों में विशेष करने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछले वर्ष केवल सिंगरौली और कोटर को ही थ्री स्टार रेटिंग मिली थी। रीवा नगर निगम को फाइव स्टार रेटिंग में ले आने के लिए अभी बहुत काम करना बांकी है। बैठक में संयुक्त आयुक्त निलेश परीख, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ एमएल गुप्ता, उप संचालक डॉ एनपी पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रतिभा पाण्डेय तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रीवा नगर निगम क्षेत्र गंदा, सफाई ही नहीं हो रही, कमिश्नर ने लगाई जमकर फटकार

कोविड कॉल में हुई गड़बड़ी, गिरेगी गाज
रीवा। कमिश्नर ने खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि उचित मूल्य दुकानों को समय पर खाद्यान्न की आपूर्ति करें। खाद्यान्न का उठाव और वितरण संतोषजनक नहीं है। खाद्यान्न के परिवहन की भी सतत निगरानी करें। कोविड काल में नियम विरूद्ध खाद्यान्न वितरण करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
नलजल में लापरवाहों को नोटिस के निर्देश
कमिश्नर ने नलजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि पूरे संभाग में नलजल योजनाओं के निर्माण में तेजी लाएं। निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों तथा निर्माण एजेंसियों के विरूद्ध अर्थदण्ड लगाने के साथ ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही करें। रीवा जिले में रेट्रो फिटिंग से स्वीकृत 811 नलजल योजनाओं में से केवल 478 पूरी हुई हैं। अधीक्षण यंत्री पीएचई ने बताया कि सितम्बर माह तक शेष सभी नलजल योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
लंबी रोग की रीवा में इंट्री, 642 पशु संक्रमित
प्रभावित पशुओं के उपचार की समुचित व्यवस्था करें। साथ ही रोग से बचाव के लिए तेजी से पशुओं का टीकाकरण कराएं। प्रभारी संयुक्त संचालक डॉ राजेश मिश्रा ने बताया कि लंपी रोग से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। अब तक रीवा जिले में 1.25 लाख, सीधी में 96 हजार, सतना में 98 हजार तथा सिंगरौली जिले में 75 हजार टीके लगाए जा चुके हैं। टीकाकरण का कार्य लगातार जारी है। अभी तक 642 पशुओं में लंपी वायरस का संक्रमण पाया गया है। इनमें से 348 उपचार के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। शेष का उपचार जारी है।