रीवा आरटीओ के गुर्गों और कर्मचारियों ने 20 हजार लूटे, ड्राइवर को पीटा भी, गुस्साए ड्राइवरों ने लगाया जाम, पहुंची पुलिस
आरटीओ के कर्मचारियों और गुर्गों ने चोरहटा वायपास में ट्रक ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की। 20 हजार रुपए भी लूट लिए। गुस्साए ट्रक ड्राइवर ने बायपास में ट्रक को तिरछा खड़ा कर जमा लगा दिया। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस और प्रशासन को हुई। मौके पर चोरहटा पुलिस और सीएसपी पहुंच गई। विवाद बढ़ता देख हालांकि आरटीओ का उडऩदस्ता रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और ट्रक ड्राइवर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को समझाइश देकर जाम खुलवा दिया। ट्रक ड्राइवरों ने आरटीओ उडऩदस्ता पर अवैध वसूली और इंट्री वसूली का आरोप लगाया है।
इंट्री वसूली को लेकर हुआ विवाद, शाजापुर से छपरा जा रहे ट्रक को रोका था
उडऩदस्ता टीम ने 2 हजार रुपए की इंट्री फीस मांगी, 20 हजार भी लूट ले गए
रीवा। आपको बता दें कि सरकार ने सभी जगह से आरटीओ बैरियर को बंद कर दिया है। इसके बाद से आरटीओ की टीम खुलेआम वाहन चालकों से लूटखसोट शुरू कर दी है। इसी लूटखसोट के कारण गुरुवार को चोरहटा में विवाद हो गया। एक ट्रक ड्राइवर लहसुन से लदा ट्रक लेकर शाजपुर से छपरा जा रहा था। ट्रक ड्राइवर को आरटीओ की टीम ने बायपास में रोक लिया। ड्राइवर से दस्तावेज मांगे गए। दस्तावेज दिखाने के दौरान कागज के बीच में ही 20 हजार रुपए भी थे। आरटीओ के गुर्गों ने 2 हजार रुपए इंट्री फीस के मांगे। इसका विरोध करने पर 20 हजार रुपए भी ले लिए और वीडियो बनाने पर ड्राइवर के साथ मरपीट की गई। उसका मोबाइल भी तोड़ दिया गया। इसके बाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। गुस्सा ट्रक ड्राइवर ने बीच सड़क पर ही ट्रक को तिरछा खड़ा कर जाम लगा दिया। दोनेां तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इसकी जानकारी जैसे ही ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को हुई। उनके पदाधिकारी भी समर्थन में पहुंच गए। चोरहटा पुलिस और सीएसपी भी पहुंचे। ट्रक ड्राइवर ने पूरे घटना की जानकारी और वीडियो पुलिस अधिकारियों को उपलब्ध कराया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के 20 हजार रुपए वापस कराने और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही ट्रक ड्राइवर ने ट्रक किनारे किया। इसके बाद सड़क पर लगा लंबा जाम हटाया गया। ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि आरटीओ की टीम चोरहटा बायपास और सीधी मार्ग में तैनात रहती है। यहां सभी ट्रकों से इंट्री वसूली की जाती है। ट्रकों के हिसाब से इंट्री फीस भी तय की गई है। विरोध करने पर खुलेआम आरटीओ के कर्मचारी और गुर्गें कहीं भी जाकर शिकायत करने की बात कहते हैं। ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि इंट्री वसूली की राशि खुलेआम मोबाइल पर यूपीआई से ली जाती है। इसकी शिकायत कलेक्टर, एसपी से भी की गई लेकिन आज तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई।
इस तरह से होती है वाहनों से वसूली
ट्रक ड्राइवर शमसाद खान ने बताया कि रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी गाड़ी में रहते नहीं है। उनके कर्मचारी और गुर्गे गाड़ी में रहते हैं। चोरहटा बायपास और सीधी बायपास में खड़े होते हैं। उनका हर गाड़ी से वसूली का टारगेट रहता है। 14 चक्का से 1600 रुपए 16 चक्का वाहन से 2000 रुपए, ट्रेलर से 3500 रुपए, लेते हैं। इसकी कोई भी रसीद भी नहीं देते हैं। गवर्नमेंट रसीद मांगने पर नहीं देते।
रविशंकर मिश्रा ड्राइवर महासंघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि अवैध वसूली को लेकर आवाज उठाते हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। आरटीओ मौके पर रहते नहीं है। उनके गुर्गें और कर्मचारी वसूली करते हैं। आरटीआई रवि शंकर मिश्रा तीन जगह के प्रभारी हैं। कहीं भी नहीं रहते। इनके कर्मचारी सभी जगह तैनात रहते हैं। कहीं भी खड़े होकर वसूली शुरू कर देते हैं। चोरहटा वायपास में मारपीट हो रही थी तो मैं पहुंच कर उन्हें रोका। इंट्री वसूली पूरी तरह से अवैध है। इंट्री वसूली के अलावा जो चालान करते हैं वह ठीक है। जब तक उडऩदस्ता प्रभारी नहीं रहे तब तक कार्रवाई नहीं कर सकते लेकिन उडऩदस्ता प्रभारी के बिना ही यह कार्रवाई करते हैं। कहीं भी मारपीट शुरू कर देते हैं।
20 हजार रुपए लूट लिए, विरोध करने पर पीटा
जितेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि मेरी गाड़ी में लहसुन लोड हैं। दो आरटीओ के कर्मचारियों ने गाड़ी के कागज मांगे। सामने स्कार्पियों कार खड़ी थी। उनके पास गया कांटा पर्ची और फाइल लेकर गया तो उसमें 20 हजार रुपए रखा हुआ था। उन्हें जब हमने फाइल दी तो उन्होंने बोला इसकी जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सिर्फ 2 हजार रुपए दे दो। महीने भर आना जाना फ्री रहेगा। इंट्री के बार आना जाना फ्री हो जाएगा। इसका विरोध किया। गाड़ी आड़ी करके खड़ी कर दी। इसका वीडियो बनाने गया तो मोबाइल तोड़ दिया गया। मारपीट भी की गई। फाइल में जो 20 हजार रुपए थे वह भी ले कर चले गए। पुलिस ने रुपए वापस दिलाने का आश्वासन दिया और गाड़ी किनाने करा दी। अभी तक रुपए नहीं मिले हैं।
-------
चकाजाम की जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। एक ट्रक टेड़ा खड़ा था। उन्होंने बताया कि आरटीओ के कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई है। ट्रक ड्राइवर ने बताया है कि आरटीओ के कर्मचारियों ने मारपीट की है। ट्रक ड्राइवर जो बता रहे हैं उसकी पुष्टि की जाएगी। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। समझाइश के बाद ट्रक हटवा लिया गया है। जाम क्लियर करा दिया गया है।
रितु उपाध्याय
सीएसपी, रीवा
-------------
वाहन चालक शाजापुर से छपरा लहसुन लोड करके जा रहा था। आरटीओ की चेकिंग के दौरान उनके साथ वादविवाद किया गया। इस बात से ही नाराज होकर ट्रक ड्राइवर ने सड़क पर गाड़ी खड़ी कर दी थी। इसकी वजह से ही दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया था। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियेां तक पहुंची। उनके निर्देश पर यहां पहुंचे। जाम खुलवा दिया गया है। ट्रक ड्राइवरों को समझाइश दी गई। थाना में शिकायत करने की बात कही गई है।
आशीष मिश्रा
थाना प्रभारी, चोरहटा