विवादों में फंस गई रीवा एसडीएम आईएएस वैशाली जैन, इन पर लगा गंभीर आरोप, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तक पहुंची शिकायत

रीवा हुजूर एसडीएम विवादों में फंस गई हैं। उन पर गंभीर आरोप लगा है। पोस्टिंग पर भी सवाल खड़े किए गए हैं। एक मामले का निराकरण करने के लिए खास तौर पर रीवा में पोस्टिंग की गई है। यह आरोप बसपा प्रत्याशी ने लगाया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी से जिला निर्वाचन अधिकारी संसदीय क्षेत्र रीवा के माध्यम से की है।

विवादों में फंस गई रीवा एसडीएम आईएएस वैशाली जैन, इन पर लगा गंभीर आरोप, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तक पहुंची शिकायत

आईएएस पंकज जैन पर लगाया रीवा में पोस्टिंग का आरोप
जमीन के एक विवाद को निराकृत करने के लिए की गई पोस्टिंग
रीवा। वैशाली जैन रीवा तहसील हुजूर पर बसपा प्रत्याशी अभिषेक मास्टर बुद्धसेन पटेल ने गंभीर आरोप लगा कर हड़कंप मचा दिया है। इसकी शिकायत भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कर डाली है। शिकायत में अभिषेक मास्टर बुद्धसेन पटेल ने आरोप लगाया है कि एसडीएम हुजूर विशाली जैन की पोस्टिंग रीवा में आईएएस पंकज जैन मप्र चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कराई है। वह चिकित्सा शिक्षा में उच्च पद पर पदस्थ हैं। उनका एक प्रकरण रीवा में जमीन का चल रहा है। उनकी मां कमला पटेल और पंकज जैन की मां पद्प्रभा जैन के बीच राजस्व न्यायालय रीवा में प्रकरण चल रहा है। शिकायत में कहा गया है कि पंकज जैन के पिता हेम कुमार जैन ने उनके पिता बुद्धसेन पटेल से कहा था कि उनके पुत्र ने एसडीएम वैशाली जैन की पोस्टिंग रीवा में कराई है। वह उनके पक्ष में ही फैसला करेगी। तुम सहयोग नहीं कर रहे हो तो इसका खामियाजा भुगतोंगे। इसकी शिकायत भी अभिषेक की मां ने उच्च अधिकारियों से 31 जनवरी 2024 को भेजी थी। उन्होंने बताया है कि पद्मप्रभा जैन और उनकी मां कमला पटेल के बीच मामला क्रमांक 222/ अप्रैल/2022-23 वैशाली जैन अनुविभागीय अध्किारी के समक्ष लंबत था। इसको लेकर एसडीएम ने उनकी मां पर दबाव डाल रही थीं। जब अभिषेक की मां ने समझौता नहीं किया तो उन्होंने बिना सुनवाई का अवसर दिएद ही विधि प्रावधानों को ताक पर रखते हुए मनमाने ढ़ंग से पंकज जैन की मां पद्मप्रभा जैन के पक्ष में आदेश पारित कर दिया। आप को बता दें कि अभिषेक मास्टर बुद्धसेन पटेल बहुजन समाज पार्टी से लोकसभा के प्रत्याशी भी हैं। उन्होंने इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र निर्वाचन भवन से की है। इस शिकायत के बाद अब हड़कंप मचा हुआ है।
---------
यह भी लगाया है गंभीर आरोप
अभिषेक पटेल प्रत्याशी बसपा ने और भी गंभीर आरोप लगाए हैं। एसडीएम हुजूर वैशाली जैन पर आरोप लगाया गया है कि 2 अप्रैल को बीएसपी से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वैशाली जैन ने धमकी दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एसडीएम ने उन्हें धमकी दी है कि जैसे उनकी मां का प्रकरण बिगाड़ा है, वैसे चुनाव में भी उन्हें प्रभावित करेंगे। इससे बचने के लिए वह तहसीलदार के सामने समझौता करने का दबाव बना रही थीं। अनुविभागीय अधिकारी व पटवारियों को उनके विरुद्ध चुनाव प्रचार करने के लिए निर्देशित किए जाने का आरोप लगाया है।
---------------
रीवा से हटाए जाने की मांग
बसपा प्रत्याशी अभिषेक पटेल ने चुनाव आयोग से शिकायत कर रीवा हुजूर में पदस्थ एसडीएम वैशाली जैन को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यदि उन्हें नहीं हटाया गया तो इसका चुनाव पर असर पड़ेगा। साथ ही उन्होंने अपनी मां के प्रकरण से जुड़े आदेश और निर्णय का भी लेखा जोखा भेजा है।