रीवा को मिली फिर कई सौगात, डिप्टी सीएम ने करोड़ों के कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

रीवा में विकास का दौर जारी है। उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कई कार्यों को लोकार्पण और भूमि पूजन किया है। इसमें प्रमुख रूप से हाइवे के किनारे 800 मीटर बनी सर्विस लेन रही। इसका लोकार्पण किया गया है। हवाई अड्डा पहुंच मार्ग का भूमिपूजन किया गया। विवि के मुख्य प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा रसायन शास्त्र और अंग्रेजी विभाग में करीब दो करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन किये।

रीवा को मिली फिर कई सौगात, डिप्टी सीएम ने करोड़ों के कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

फोटो क्रमांक 37 संलग्न हैं।
उप मुख्यमंत्री ने अगडाल में सर्विस लेन का किया लोकार्पण
रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने हाईवे के किनारे स्थित अगडाल ग्राम में 800 मीटर से अधिक लंबी सर्विस लेन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस लेन के बन जाने से अगडाल गांव के निवासियों व विद्यार्थियों को बाईपास से जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी तथा किसी भी तरह की दुर्घटना की भी संभावना नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस लेन का उपयोग कर अगडाल वासी बिना किसी दिक्कत के आसानी से आ जा सकेंगे।


उप मुख्यमंत्री ने रीवा हवाई अड्डा पहुंच मार्ग का किया भूमिपूजन
रीवा में हवाई अड्डा निर्माण का कार्य प्रगति पर है। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने हवाई अड्डा पहुंच मार्ग का भूमिपूजन किया। आठ सौ मीटर लम्बा फोरलेन का यह मार्ग सिलपरा-बेला फोरलेन रिंग रोड से सीधे जुड़ेगा। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने उमरी गांव के सड़क मार्ग की अधिगृहीत जमीन के किसानों को उनकी उपज की लागत के चेक भी प्रदान किए। श्री शुक्ल ने निर्माणाधीन टर्मिनल भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्य द्रुत गति से पूरे कराएं ताकि फरवरी माह के अंत में हवाई अड्डा का लोकार्पण हो सके तथा 72 सीटर हवाई जहाज की सुविधा रीवा को मिलने लगे। इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर  प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, केपी पाण्डेय, समाजसेवी राजेश पाण्डेय सहित प्रशासनिक अधिकारी, एयरपोर्ट निर्माण से जुड़े प्रतिनिधि तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।
-----------------------


उप मुख्यमंत्री ने करहिया मण्डी में दुकानों का किया लोकार्पण
रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कृषि उपज मण्डी करहिया में फल-सब्जी प्रांगण के ब्लॉक एफ में 45 दुकानों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने 1.28 करोड़ रुपए की लागत से मण्डी की पुरानी सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमिपूजन भी किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि करहिया मण्डी में अब 345 दुकानें बन गई हैं। यहाँ फल व सब्जी के विक्रेता अपना सामान रख सकेंगे। मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार मण्डी को आदर्श मण्डी बनाया जा रहा है जिसके तहत 20 करोड़ रुपए की लागत से गोदाम, कोल्ड स्टोरेज, बूम बैरियर, ग्रेडिंग प्लांट, डिस्प्ले बोर्ड सहित शेड बनाए जाएंगे। मण्डी की सफाई के लिए बोर्ड से 1.40 लाख रुपए स्वीकृत हो गए हैं। अब यह मण्डी साफ-सुथरी व स्वच्छ रहेगी। कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्र, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर  प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, एडीएम सपना त्रिपाठी, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, समाजसेवी राजेश पाण्डेय सहित मण्डी बोर्ड के अधिकारी तथा व्यापारी उपस्थित रहे।
-------------------


विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कार्यक्रम से पूर्व विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। उन्होंने 62.78 लाख रुपए से निर्मित विश्वविद्यालय के प्रमुख प्रवेश द्वार एवं 50 लाख रुपए से बनाए गए एमबीए एचआरडी हाल का लोकार्पण किया। श्री शुक्ल ने रसायन शास्त्र एवं अंग्रेजी विभाग में दो करोड़ रुपए की लागत से विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन भी किया।