अपराध में रीवा ने बिहार को दिया मात, रीवा से युवक को पकड़ ले गई वहां की पुलिस
रीवा अपराध के मामले में अच्छे अच्छे राज्यों को पीछे छोड़ रही है। यहां हर वह कांड हो रहा है जिसके लिए कई राज्य, शहर बदनाम थे। ऐसे ही एक मामले में बिहार को भी रीवा के युवक ने पीछे छोड़ दिया। रीवा का कनेक्शन बिहार से जुड़ गया। बिहार पुलिस ने रीवा में रेड मारी और एक युवक को अपने साथ उठा ले गई।
बिहार पुलिस ने मनगवां में दी दबिश, गांजा के मामले में तलाशती पहुंची थी
रीवा । बिहार में पकड़े गए गांजा का कनेक्शन रीवा से मिलने के बाद बिहार पुलिस की टीम ने रीवा में दबिश दी। मनगवां पुलिस के सहयोग से एक गांजा तस्कर को पुलिस गिरफ्तार कर बिहार ले गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बिहार पुलिस ने बीते माह 12 अप्रैल को चेकिंग के दौरान एक वाहन से 6 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया था। पुलिस को मौके से मनगवां का रहने वाला युवक अंकित शुक्ला मिला था। आरोपी से जब बिहार पुलिस ने पूछताछ की तो उसके द्वारा बताया गया कि वह गांजा कारोबारियों से संपर्क कराता था, साथ ही वाहनों का इंतजाम कराकर उसे ठिकाने लगाता था। बताया गया कि अंकि त का भाई बड़ा गांजा तस्कर था जो फिलहाल छत्तीसगढ़ के महासमुद्र जेल में सजा काट रहा है। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर बिहार पुलिस ने इंद्रपाल यादव निवासी घोपी को गिरफ्तार किया है, जिसे बिहार पुलिस अपने साथ ले गई है। बताया गया कि इंद्रपाल गांजा तस्करी का मुख्य आरोपी है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी, जिसे बिहार पुलिस ने रीवा पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है।