सतना और कटनी में लाखों की ठगी करने वालों का रीवा कनेक्शन निकला, रीवा में बेंचने पहुंचे थे सोना
सतना के बिहारी चौक स्थित गंगा ज्वेलर्स में 99 हजार रुपए की ठगी करने करने वाले दो युवकों का रीवा कनेक्शन भी सामने आया है। यह दोनों ठग कटनी में भी वारदात को अंजाम दिए थे। इसके बाद वह रीवा में ठगी का सोना खपाने पहुंचे थे। पुलिस इन दोनों की तलाश में जुटी है।
कटनी और सतना में कर चुके हैं ठगी
सोना खपाने रीवा पहुंचे, दुकानदार ने मांगा आधार कार्ड तो हुए फरार
सतना। सतना के बिहारी चौक स्थित गंगा ज्वेलर्स में 99 हजार की ठगी करने वाले दोनों शातिर बदमाशों ने कटनी और रीवा में भी वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी में दोनों बदमाश कैद हुए हैं। सूत्रों की मानें तो सतना में गंगा ज्वेलर्स से लाखों का सोना लेकर आनलाइन पेमेंट करने की बात कर रफूचक्कर हो गए थे दोनों बदमाश। इसके अलावा कटनी के देवा ज्वेलर्स में भी दोनों आरोपियों ने लाखों की ठगी करने की वारदात को दिया अंजाम। सर्राफा व्यवसाईयों को दोनों ठग लगातार बना रहे निशाना।
सतना और कटनी में लाखों की ठगी करने के बाद रीवा में सिद्धी विनायक ज्वेलर्स की दुकान में सोना बेचने पहुंचे थे। यहां भी सीसीटी में दोनों आरोपी कैद हुए हैं। आरोपियों को कई जिलों की पुलिस तलाश कर रही है। लेकिन पुलिस से 4 कदम आगे अपनी नीली स्कूटी से दौड़ रहे हैं। पुलिस के हाथ अब तक खाली। रीवा में अपने को इनकम टैक्स कालोनी का निवासी बता रहे थे दोनों आरोपी। आधार कार्ड मांगने पर हुए फरार।