रीवा की लड़कियों ने फुटबाल मैंच मे गंगेव टीम को हराया

अंतर शालेय फुटबाल और हांकी प्रतियोगिता का आयोजन गवर्नमेंट स्कूल क्रमांक 2 के खेल मैदान में आयोजित किया गया। यहां बालक और बालिकाओं के बीच मैच खेले गए। 17 और 19 वर्षीय ग्रुप के बीच मैच हुआ। 19 वर्षीय बालिकाओं के गु्रप में रीवा और गंगेव के बीच फुटबाल का मैच हुआ। इसमें रीवा ने गंगेव की टीम को पटखनी दे दी। 2-0 से मैच जीत लिया। वहीं बालकों के बीच हुए मैच में रीवा की टीम ने 8-0 से मैच पर कब्जा जमा लिया।

रीवा की लड़कियों ने  फुटबाल मैंच मे गंगेव टीम को हराया
गवर्नमेंट स्कूल क्रमांक 2 में फुटबाल टूर्नामेंट

रीवा। गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2 रीवा के ग्राउंड में जिला स्तरीय सालेह हॉकी एवं फुटबॉल 17 एवं 19 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रभारी डॉ गिरीश मिश्रा रहे। विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता आबाद खान विशिष्ट अतिथि रहे।  विद्यालय के ग्राउंड में 19 वर्ष के बालक में रीवा एवं गंगेव के बीच मैच खेला गया। जिसमें रीवा ने गंगेव की टीम को 8-0 से पराजित किया। इसी तरह 19 वर्ष बालिका फुटबॉल में रीवा और गंगेव के बीच मैच हुआ। जिसमें रीवा ने गंगेव की टीम को दो जीरो से पराजित किया। मैच में निर्णायक की भूमिका पीटीआई रेसिं कुरेशिया, श्रीमती जय विश्वकर्मा,राजपाल सिंह बघेल, निखिल बंसल सुजीत भारती,मधु वर्मा, सतीश पटेल, धरनी सिंह,  राघवेंद्र सिंह आदि की निर्णायक भूमिका रही।  हॉकी 17 वर्ष बालक में रीवा की टीम विजेता रही। इस खेल को देखने के लिए काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। विदित हो की स्कूल ग्राउंड क्रमांक एक एवं दो को बनवाने में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र शुक्ला की अहम भूमिका रही। नहीं तो ग्राउंड में घुटने भर पानी बरसात में भरा रहता था। आज बच्चे ग्राउंड में हांकी, फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी आदि खेल खेल रहे हैं।