शहर में सड़कों के किनारे छांव पाना मुश्किल, गर्मी में तप गया रीवा, कहीं एक पेड़ तक नहीं और डिप्टी सीएम ने कहा पूरा शहर हरा भरा कर दिए हैं

शनिवार को लक्ष्मण बाग में पौधरोपण की शुरुआत की गई। डिप्टी सीएम ने आम का पौधा लगाया। इस दौरान उन्होंने ऐसी बातें कहीं जो रीवा के लोगों को तो बिल्कुल भी हजम नहीं होगी। जो काम रीवा में हुआ नहीं। रीवा की सड़कों को हरा भरा बता रहे थे। पौधरोपण में उपलब्धि गिना रहे थे। अब यह समझ में नहीं आता कि जिस रीवा की सड़कों के किनारे जहां कहीं पेड़ नहीं बचे हैं। छांव तक मुश्किल है। बायपास, रिंगरोड़ में एक पेड़ नहीं लगाए गए। उन जगहों को हरा भरा बता कर लोगों की आंख में धूल झोंकना चाह रहे हैं। इतना ही नहीं पौधरोपण लक्ष्य पर भी डीएफओ को टारगेट में लिए।

शहर में सड़कों के किनारे छांव पाना मुश्किल, गर्मी में तप गया रीवा, कहीं एक पेड़ तक नहीं और डिप्टी सीएम ने कहा पूरा शहर हरा भरा कर दिए हैं

डीएफओ को मंत्री ने कहा कहा कम पौधों का लक्ष्य रखा है
शहर में 25 हजार पौधे लगाने का रखा गया है लक्ष्य
रीवा । रीवा को हरा भरा बनाने की शुरुआत हो गई है। शनिवार को इसकी शुरुआत लक्ष्मणबाग परिसर से की गई। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने आम का पौधा लगाकर पौधरोपण और प्लांट एडाप्शन कैंपन की शुरुआत की।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। रीवा शहर में जो पूर्व में पौधे लगाए गए थे। उसके कारण काफ ी क्षेत्र हरा-भरा हो गया है। अब सड़कों के किनारे तथा खाली भूमि में पौधरोपण कर रीवा को हरीतिमा युक्त बनाना है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में 25 हजार पौधे लगाएं। पौधरोपण करने में सामाजिक संगठनों की भी सहभागिता हो। श्री शुक्ल ने कहा कि इंजीनियरिंग महाविद्यालय व अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में बड़े क्षेत्र में पौधरोपण कर पाथवे बनाकर घूमने योग्य पार्क बनाए गए हैं। सिविल लाइन में आधुनिक पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार एकांत पार्क भी बनाया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  एवं मुख्यमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान में सभी भागीदारी निभाएं तथा अपने परिजनों की स्मृति में पौधे लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लें। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने लक्ष्मणबाग परिसर रीवा में स्थित संकट मोचन श्री हनुमान जी का दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना की। उन्होंने लक्ष्मणबाग गौशाला में गौपूजन कर खाना खिलाया तथा उन्हें दुलार किया। इससे पूर्व सीईओ जिला पंचायत एवं प्रभारी आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे ने कहा कि सघन पौधरोपण से शहर हरा-भरा होगा। उन्होंने इस अभियान को जन अभियान बनाने की बात कही।
क्यू आर कोड भी लगाए जाएंगे, पौधे गोद ले सकेंगे लोग
इस अवसर पर वन मण्डलाधिकारी अनुपम शर्मा ने बताया कि वन विभाग द्वारा शहर में सघन पौधरोपण किया जाएगा। सड़कों के दोनों किनारों तथा खाली पड़ी जमीन में पौधरोपण किया जाएगा। लक्ष्मणबाग परिसर में साढ़े तीन हजार फ लदार पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्लांट एडाप्शन कैंपेन के तहत आमजन क्यूआरकोड तथा टैग्स की पौधे के साथ फ ोटो खींचकर प्रमाण पत्र जनरेट कर सकते हैं। उनके द्वारा लगाए गए पौधे की जिम्मेदारी संबंधित की होगी कि वह उसकी सुरक्षा करें। अपने खास दिवसों व परिजनों की स्मृति में भी पौधे लगाकर लोग इस अभियान से जुड़ें। वन विभाग द्वारा लक्ष्मणबाग परिसर में पोषण वन के तहत आयोजित पौधारोपण अभियान में सीईओ जिला पंचायत, सीएमओ घनश्याम ताम्रकार,बाला व्यंकटेश शास्त्री, डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी, राजेश पाण्डेय, योगेन्द्र द्विवेदी सहित अधिकारियों एवं स्थानीय जनों ने पौधरोपण किया।
हकीकत और बयान में अंतर है
रीवा में पिछले 15 सालों से पौधरोपण अभियान चल रहा है लेकिन कहीं भी हरियाली नजर नहीं आती। सड़कों के किनारे जो बड़े बड़े फलदार पौधे लगे थे। उन्हें काट दिया गया। रिंग रोड और बायपास बनाने में हजारें पेड़ों की बली ली गई। इसकी भरपाई निर्माण एजेंसी को करनी थी। सड़क बनने वाली कंपनी ने एक भी पौधे नहीं लगाए। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुद्दा भी उठाया लेकिन सरकार और वन विभाग के जू तक नहीं रेगी। रीवा की कोई भी ऐसी सड़क नहीं है जहां पर धूप से बचने के लिए पेड़ों की छांव मिल सके। इसके बाद भी डिप्टी सीएम कार्यक्रम में पौधरोपण को लेकर उपलब्धियां गिनाते रहे। पूरे शहर को हरा भरा बताते रहे।
---------------------
डीएफओ को भी टारगेट में ले लिए
पौधरोपण के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले लाखों पौधे लगाते थे। इस मर्तबा शायद लक्ष्य निर्धारण नहीं कर पाए। उन्होंने कई सड़कें और गिनाई जहां जामुन के पौधे लगाने का सुझाव वन विभाग के अधिकारी को डिप्टी सीएम ने दिया। डिप्टी सीएम ने डीएफओ की दूरदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि शायद पौधरोपण के लिए जगह चयन करने में कमी कर दी गई है।