प्रांतीय कबड्डी प्रतियोगिता में रीवा के खिलाड़ियों ने मारी बाजी

रीवा में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो गया।दो दिन चली कबड्डी प्रतियोगिता में कई जगह से खिलाड़ी शामिल हुए थे। इस प्रतियोगिता में रीवा ने बाजी मार ली। अलग-अलग वर्गों में हुई प्रतियोगिता में रीवा का दबदबा रहा।

प्रांतीय कबड्डी प्रतियोगिता में रीवा के खिलाड़ियों ने मारी बाजी

रीवा। सरस्वती  शिक्षा परिषद महाकौशल प्रांत द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता मैच का समापन हो गया । समापन कार्यक्रम सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निराला नगर विद्यालय के सभागार हुआ। इस प्रतियोगिता में पूरे सात विभाग के खिलाड़ी शामिल हुए। जिनमें से भैया और बहनों की सभी वर्गों के खिलाड़ियों ने अपना दमदख दिखाते हुए फाइनल मैच में अपने विभाग को गौरवान्वित किया। प्रांत की ओर कबड्डी प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक के रूप में रवि मिश्रा एवं प्रांतीय कबड्डी प्रतियोगिता के प्रभारी प्रभाकर त्रिवेदी पूरे समय तक उपस्थित रहकर प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया। कबड्डी प्रतियोगता में लड़कों की टीम में बाल वर्ग में सागर विभाग विजेता एवं शहडोल विभाग उप विजेता रहा। वहीं किशोर एवं तरूण वर्ग में रीवा विभाग विजेता एवं ऊर्जांचल विभाग उपविजेता रहा।

  वहीं बहनों में बाल वर्ग में रीवा, उपविजेता सागर, किशोनर में रीवा विजेता एवं उपविजेता ऊर्जांचल, तरूण वर्ग में ऊर्जांचल विजेता एवं उपविजेता रीवा की टीम रही।  रीवा विभाग के खिलाड़ियों ने मैच के प्रारंभ से ही दूसरे विभाग के खिलाड़ियों पर अपना दबदबा बनाये रखा और फाइनल में दूसरे विभाग के खिलाड़ियों को परास्त कर अपने विभाग को सफलता दिलाने में सफल रहें।

 समापन सत्र के अतिथियों में जिला सचिव नीरज खरे, विद्यालय के अध्यक्ष कमलेष चन्द्र अवस्थी, व्यवस्थापक राजेन्द्र सिंह बघेेल, ज्ञानेन्द्र प्रसाद तिवारी, प्राचार्य जेलमार्ग रीवा, राजेन्द्र सिंह गौर प्रधानाचार्य, रमाकांत शर्मा, शिवकुमार शुक्ला, सूर्यकुमार तिवारी, सुशील दुबे, डॉ. मिथिलेश सोनी के आतिथ्य में समापन हुआ। आयोजक विद्यालय के प्राचार्य उमाशंकर पाठक ने प्रांत के निर्णायकों, संरक्षकों एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। मंचस्थ अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को प्रमाण-पत्र एवं मैडल प्रदान कर क्षेत्रीय प्रतियोगिता में सफलता के लिए शुभकामना व्यक्त की। कार्यक्रम का सफल संचालन हीरालाल तिवारी, वैषाली तिवारी ने किया। प्रांतीय कबड्डी प्रतियोयगिता को सफल बनाने में नीरज शर्मा, यादवेन्द्र सिंह, प्रमोद कुषवाहा, श्रीमती रेखा नामदेव, अनिल शुक्ला, रमाशौकर, बृजेन्द्र मिश्रा, महेन्द्र सिंह, नीरज पटेल, अभिसार पाण्डेय, सत्यम द्विवेदी, सत्यम पाण्डेय, सहित विभागों के निर्णायकों की महती भूमिका रही। नगर के गणमान्य नागरिकों एवं खेलप्रेमियों की भी उपस्थिती रही।