दो गिरोह, 7 गाड़ियां और 7 चोर को रीवा पुलिस ने धरदबोचा

रीवा में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। सात आरोपी सहित सात मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। थाना अमहिया एवं सिविल लाइन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है।

दो गिरोह, 7 गाड़ियां और 7 चोर को रीवा पुलिस ने धरदबोचा
File photo

रीवा । थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर एवं सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा ने टीम गठित कर मोटरसाइकिल चोरी के दो अलग-अलग गिरोहो को पकड़ने में  सफलता पाई है।चोरी की गई मोटरसाइकिलों को बरामद कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।आरोपियों ने चोरी की वारदातें भी कबूल कर ली है। चोरों को पकड़ने में थाना प्रभारी सिविल लाइन हितेंद्र नाथ शर्मा, थाना प्रभारी अमहिया अरविंद सिंह राठौर, प्रेम शंकर द्विवेदी, राजेंद्र द्विवेदी, महेंद्र त्रिपाठी, मुकेश तिवारी, हफीजुर्रहमान, मकरध्वज तिवारी, सत्यदेव सिंह पांडे, कृष्ण पाल सिंह, अरुण कुमार चौबे, बृजेंद्र तिवारी, पीयूष मिश्रा, शरद सिंह चंदेल, जितेंद्र सेन, विवेक सिंह, विजय साहू, मांधाता तिवारी, मनोज निनामा, विक्रम वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इन बाइक चोरियों का हुआ खुलासा 

(1) थाना अमहिया रीवा के अपराध क्रमांक 268/23 धारा 379 में चोरी गई मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे क्रमांक एमपी 17 एमपी 7821 कीमती ₹70000।

(2) थाना अमहिया रीवा के अपराध क्रमांक 255 तेज धारा 379 में चोरी गई मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर क्रमांक एमपी 15 ???????? 2675 कीमती ₹60000।

(3) थाना मैया के अपराध क्रमांक 227/23 धारा 379 में चोरी गई मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर क्रमांक एमपी 49 ???????? 2773 कीमती ₹20000।

(4) थाना सिटी कोतवाली रीवा के अपराध क्रमांक 466/23 धारा 379 में चोरी गई मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर क्रमांक एमपी 19 ???????? 8102 कीमती ₹30000।

(5) थाना गुढ़ रीवा के अपराध क्रमांक 261/23 धारा 379 में चोरी की गई मोटरसाइकिल बजाज पल्सर क्रमांक एमपी 17 ???????? 1902 ₹80000।

(6) थाना मनगवां जिला रीवा की अपराध क्रमांक 333 23 धारा 379 में चोरी गई मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस क्रमांक एमपी 17 एमपी 1227 कीमती ₹30000।

(7) थाना ताला जिला सतना के अपराध क्रमांक 141/23 धारा 379 में चोरी गई मोटरसाइकिल प्लेटिना कीमती ₹50000।

यह आरोपी पकड़े गये

(1)सूरज विश्वकर्मा पिता शिव कुमार विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी समान जिला रीवा।

(2) आशीष कुमार रावत पिता लल्लू लाल रावत उम्र 19 वर्ष निवासी छत्रपति नगर।

(3) संकल्प द्विवेदी पिता धर्मेंद्र द्विवेदी उम्र 24 वर्ष निवासी रामनगर जिला सतना।

(4) रोहित पटेल पिता कौशल प्रसाद पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी अतरैला थाना मनगवां जिला रीवा।

(5) राजेश रजक पिता कामता प्रसाद रजक उम्र 20 वर्ष निवासी हिनौती थाना नईगढ़ी जिला रीवा।

(6) परीक्षित शुक्ला पिता अश्वनी प्रसाद शुक्ला उम्र 22 वर्ष निवासी खैरा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी।

(7)अखिलेश द्विवेदी पिता राजेश द्विवेदी उम्र 24 वर्ष निवासी गुजरेड थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी।