एक लग्जरी कार की ताक में थी रीवा पुलिस, छत्तीसगढ़ से आर रही थी घेराबंदी कर पकड़ा तो उड़े होश

छत्तीसगढ़ से रीवा एक लग्जरी कार कई नाकों और बार्डर को पार कर पहुंच गई। इस कार को रीवा की पुलिस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही थी। जैसे ही हाइवे पर कार पहुंची तो पुलिस ने घेरा बंदी कर पकड़ लिया। कार की जांच की तो होश उड़ गए। करीब 3 लाख का गांजा कार में भरा हुआ था। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

एक लग्जरी कार की ताक में थी रीवा पुलिस, छत्तीसगढ़ से आर रही थी घेराबंदी कर पकड़ा तो उड़े होश

रीवा। छत्तीसगढ़, उड़ीसा से हर दिन गांजा की खेप रीवा खपाने पहुंच रही है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही फिर भी अवैध कारोबार रुक नहीं रहा है। ऐसी ही एक सूचना पुलिस के अधिकारियों को मिली थी। मुखबिर ने बताया कि गांजा की अवैध खेप एक लग्जरी कार में लोड कर रीवा की तरफ लाई जा रही है। एसपी विवेक सिंह ने चोरहटा थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। चोरहटा पुलिस की टीम ने अगडाल स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास जाल बिछा दिया। कार के पहुंचने का इंतजार करने लगे। सफेद रंग की सफारी कार क्रमांक एमपी 17 सीसी 1337 जैसे ही पहुंची। उसे पुलिस ने रोक लिया। कार की तलाशी ली गई तो उसमें बोरे में बंद गांजा मिला। पुलिस कार समेत चालक को गिरफ्तार कर ली। गांजा करीब 27 किलो निकला। कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी गई है।  वहीं पूछताछ में चालक ने अपना नाम चंद्रधर द्विवेदी पुत्र बहोरेलाल द्विवेदी 28 वर्ष निवासी बहुरीबांध बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
रायपुर से लाई गई थी खेप
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ के रायपुर से गांजा की खेप लेकर आ रहा था। गांजा की खेप रीवा में ही तस्करों को डिलेवर करना था। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पिछले कई माह से गांजा का अवैध कारोबार कर रहा है। उसके साथी भी इस कारोबार में लिप्त थे, जो वर्तमान में जेल में निरुद्ध हैं।