राष्ट्रीय एकता दिवस पर दौड़ा रीवा, सांसद ने एकता दौड़ को दिखाई हरी झंडी
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। सांसद जनार्दन मिश्र ने खिलाडिय़ों को एकता, अखण्डता और भाई चारें के साथ मिलजुल कर रहने की शपथ दिलाई तथ हरी झण्डी दिखाकर मिनी मैराथन दौड़ का शुभारंभ स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स से किया।
रीवा। मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। एकता दौड़ में सभी खिलाड़ी, खेल संगठनों से जुड़े सदस्य शामिल हुए। स्पोर्ट्स काम्प्लेक्टस में ही पहले सांसद ने खिलाडिय़ों का एकता दिवस की शपथ दिलाई। इसके बाद एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। एकता दौड़ स्पोट्स काम्पलेक्स से सिरमौर चौराहा तक आयोजित की गई।
इस अवसर पर आयुक्त नगर पालिक निगम डॉ सौरभ सोनवणे, प्रपंज आर, विवेक लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आशीष दुबे, एमके धौलपुरी संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी, बहादुर गौतम, लवकुश मिश्रा, पप्पू प्रसाद यादव, राखी सिंह चौहान, अमर सिंह जाटव, रीतिका शर्मा, तोषराम कनोजे, रमेश कुमार तिवारी, ज्योति सिंह, विकास कुमार सोनी, नीरज द्विवेदी, दिलीप सिंह, रामबहोर रावत, विनय भारती, जावेद अली, करन साकेत, राकेश कुमार, संदीप कुमार उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन दिलीप सिंह ग्रामीण युवा समन्वयक ने किया।