आज से रीवा वालों का हो जाएगा ईको पार्क, भव्य शुभारंभ होगा

बीहर नदी के किनारे बना ईको पार्क आज से रीवा वालों का हो जाएगा। इसके भव्य शुभारंभ की तैयारी है। ईको पार्क को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है। इंडियन आइडल के कालाकार शुभारंभ अवसर पर अपनी मधुर आवाज से समां बांधेंगे।

आज से रीवा वालों का हो जाएगा ईको पार्क, भव्य शुभारंभ होगा

रीवा। प्रदेश के पहले ईको-पार्क का लोकार्पण आज शाम 5:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसम्पर्क तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह, पंचूलाल प्रजापति, दिव्यराज सिंह, श्यामलाल द्विवेदी, प्रदीप पटेल,केपी त्रिपाठी, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, अध्यक्ष जिला पंचायत नीता कोल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत प्रणव प्रताप सिंह, भाजपा  जिला अध्यक्ष डॉ अजय सिंह, कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, कलेक्टर प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, सीसीएफ राजेश कुमार राय एवं वार्ड क्रमांक 19 के पार्षद समीर शुक्ला उपस्थित रहेंगे।


यह कालाकार देंगे प्रस्तुति
ईको पार्क के शुभारंभ अवसर को भव्य बनाने के लिए मुम्बई से कालाकारों को बुलाया गया है। कार्यक्रम में सुसायली कांबले, ऋषि सिंह और सुहर्षी मड द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जायेगी। सोनी टीवी में प्रसारित होने वाले इंडियन आइडल फेम हैं। यह कलाकार संगीतमय प्रस्तुति से लोगों का मन मोहेंगे।