विकास क्या होता है अभय ने बताया

विकास क्या होता है अभय ने बताया
Abhay mishra

सेमरिया

रीवा की उत्तर पश्चिम क्षेत्र की विधानसभा सेमरिया वर्ष 2008 में अस्तित्व में आई। इस नवीन विधानसभा के पहले निर्वाचित विधायक हुए अभय मिश्रा..। पहली दफा विधायक बनने के बाद क्षेत्र में काम करने  व विकास करने की ललक ऐसी रही कि सेमरिया जैसे पिछड़े क्षेत्र को अग्रिम पंक्ति पर लाकर खड़ा कर दिया।

 

वर्ष 2008 से 2013 के कार्यकाल में...

- सेमरिया बाजार की फोर लेन सड़क

- सेमरिया कस्बा बाजार के बाहर से बायपास सड़क

- यूपी सीमा मानिकपुर तक सड़क 

- बसामन मामा धाम के बाजार जीर्णोधार

- पुरवा प्रपात का सौंदर्यीकरण, अतिथि गृह, बॉउंड्री वॉल आदि

- पुरवा में किसान केंद्र का निर्माण

- बीड़ा झलवार पुल समेत सिमरिया तक सड़क

- बधरा पुल सहित सेमरिया तक सड़क

- ढेकहा से बांकुइया मार्ग का निर्माण....जैसे अन्य विकास कार्य किए। 

वर्ष 2009 में ही रीवा से सेमरिया नवीन सड़क बनी थी, जिसके ऊपर हाल में नई सड़क का निर्माण हुआ हैं। इतना ही नहीं, अभय नीलम मिश्रा के कार्यकाल में पुरवा के नजदीक तमस नदी का पुल स्वीकृत हुआ।

 

एक विधायक द्वारा सेमरिया में केवल 5 वर्ष में कराया गया, वह भी सरकार के पैसे से...न कि रीवा शहर की तरह किसी सरकारी जमीन को बेचकर 

 

इतना विकास देखने के बाद ही समकक्षी दूसरे विधायक मंत्री उनसे ईर्ष्या रखने लगे और सेमरिया के विकास में रोड़े अटकाने लगे। वही लोग आज भी सेमरिया के विकास में बाधक बन रहे हैं और अभय को रोकने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं।