रीवा के छात्र नहीं बचा पाए लाज, पड़ोसी जिला के प्रतिभागियों ने दे दी मात और जीत कर चले गए

डाइट में दो दिनों तक जोन स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें संभाग भर से छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सतना जिला के छात्रों ने अधिकांश प्रतियोगिताओं में बाजी मार ली। रीवा जिला ने मेजबानी की लेकिन लाज नहीं बचा पाए। सिर्फ एक छात्रा ही एकल गीत में प्रथम आई। इसके अलावा सभी प्रतियोगिताओं में अन्य जिलों के प्रतिभागियों का ही दबदबा रहा। जोन स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

रीवा के छात्र नहीं बचा पाए लाज, पड़ोसी जिला के प्रतिभागियों ने दे दी मात और जीत कर चले गए

डाइट में दो दिनों तक चली मॉडल प्रदर्शनी सहित सेमिनार, गीत, लघुनाटिका, प्रश्न मंच प्रतियोगिता
सतना के छात्र रहे अव्वल, रीवा की सिर्फ एक छात्रा ही गीत में रही प्रथम
रीवा। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार जोन स्तरीय विज्ञान, गणित, पर्यावरण, समाजिक विज्ञान प्रदर्शनी 2024-25 का आयोजन 6 और 7 जनवरी को किया गया। प्रतियोगिता में रीवा जिला के 25, सीधी से 22, सिंगरौली से 20 और सतना जिला से 42 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा केपी तिवारी एवं शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के प्राध्यापकें एवं संस्थान के प्राचार्य जीपी उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में 6 से 8 स्तर एवं 9 से 12 दो स्तरों में विद्यार्थियों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विज्ञान, गणित, पर्यावरण, भूगोल, इतिहास और राजनीतिक सामाजिक जीवन विषय पर मॉडल, संपोषणीय भविष्य और स्वास्थ्य के लिए श्रीअन्न विषय पर सेमिनार, पर्यावरण गीत, लघुनाटिका, सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रश्न मंच की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वालों का चयन किया गया। जोन स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले राज्य स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे।


प्रतियोगिता में यह रहे विजेता
मॉडल प्रतियोगिता में विज्ञान विषय में अभिजीत सिंह कक्षा 11वीं सतना, अनीता सिंह कक्षा 8वीं सतना, पर्यावरण विष्ज्ञय में 9 से 12वीं तक में दर्श त्रिपाठी जिला सतना एवं 6 से 8 स्तर में समीर कुमार दाहिया सतना, गणित विषय में 9 से 12 स्तर में अभिलाष कुशवाहा सतना, 6 से 8 स्तर में प्रीतम तिवारी जिला सिंगरौली, सामाजिक राजनीतिक विज्ञान में निशान कुशवाहा जिला सीधी, भूगोल विषय में पवन साकेत जिला सीधी, इतिहास में दीपेश कुशवाहा जिला सतना, पर्यावरण एकल गीत में 6 से 8 वीं स्तर में खुशी शुक्ल रीवा, 9वीं से 12वीं स्तर पर अनुपम सेन जिला सिंगरौली, लघु नाटिका में सीधी जिले की सपना एवं साथियों ने बाजी मारी। वहीं मार्गदर्शक शिक्षक स्तर पर रोहिणी प्रसाद पाण्डेय, शाला जिला सतना, विजयी रहे। प्रश्नमंच प्रतियोगिता में सिंगरौली जिला से प्रीतम तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्थान के सभी अकादमिक सदस्यों के साथ प्राचार्य जीपी उपाध्याय ने विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना की।