देश में टॉप 10 में रीवा का एमडीआरयू, दिल्ली बुलाकर अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा को किया गया सम्मानित, इसलिए हुआ नाम
श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय का मल्ट्री डिसीप्नीनरी रिसर्च यूनिट ने मप्र ही नहीं देश के सभी रिसर्च यूनिट को पीछे छोड़ दिया है। बेस्ट परफार्मेंस के मामले में रीवा के एमडीआरयू ने देश में नाम किया है। टॉप टेन में जगह बनाई है। रीवा का नाम देश में 3 री पॉजीशन पर रहा। इसके लिए एमडीआरयू के नोडल अधिकारी डॉ राहुल मिश्रा और वैज्ञानिक संजय पाण्डेय को दिल्ली में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

श्याम शाह मेडिकल कॉलेज का एमडीआरयू देश के 118 केन्द्रों में टॉप थ्री में रहा
परफार्मेंस के मामले में मप्र के सभी केन्द्रों को पीछे छोड़ा
रीवा। आपको बता दें कि श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा में असंक्रामक बीमारियों के शोध के लिए मल्टी डिसीप्लीनरी यूनिट की स्थापना की गई है। देशभर में ऐसे 118 केन्द्र संचालित हैं। इन सभी केन्द्रों में बीमारियों को लेकर शोध कार्य होते हैं। बीमारियों की रोकथाम के लिए रिसर्च किए जाते हैं। इन सभी केन्द्रों में रीवा का एमडीआरयू देशभर में सबसे बेहतर कार्य करने वालों की लिस्ट में शामिल किया गया है। दिल्ली में हाल ही में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में सभी एमडीआरयू का परफार्मेंस मूल्यांकन किया गया। इसमें रीवा मल्टी डिसीप्लीनरी रिसर्च यूनिट को 10 स्कोर में से 8 स्कोर प्राप्त हुए। जो मप्र में सर्वश्रेष्ठ रहा। रीवा के आगे मप्र का कोई भी केन्द्र टिक नहीं पाया। वहीं सभी भारत देश के केन्द्रों की बात करें तो ऑल इंडिया में रीवा मल्टी डिसीप्लीनरी रिसर्च यूनिट की रैंकिग 10 रही। वेस्ट एवं सेंट्रल जोन में तीसरा स्थान रहा। वेस्ट और सेंट्रल जोन में राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मप्र राज्य शामिल हैं। रीवा के एमडीआरयू के बेस्ट परफार्मेंस पर संजय गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा और एमडीआरयू के वैज्ञानिक डॉ संजय पाण्डेय को विशेष तौर पर दिल्ली बुलाया गया था। कार्यक्रम में स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव प्रो राजीव बहल ने डॉ राहुल मिश्रा और डॉ संजय पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस उपलब्धि के लिए डीन और नोडल अधिकारी की भूमिका का नकारा नहीं जा सकता। श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. सुनील अग्रवाल ने मल्टी डिसीप्लीनरी यूनिट के सुचारू व्यवस्था गई है एवं रिसर्च एवं डेव्हलपमेंट के लिए संसाधन उपलब्ध कराया है। वहीं मल्टी डिसीप्लीनरी रिसर्च यूनिट के नोडल अधिकारी डॉ राहुल मिश्रा, नोडल अधिकारी डॉ शंखपाणि महापात्रा ने एमडीआरयू की प्रगति में सराहनीय कार्य किया है। इसी का नतीजा है कि एमडीआरयू ने देश में नाम किया है।