रीवा का सरकारी नर्सिंग कॉलेज मापदंडों में हुआ फेल, मान्यता पर संकट मंडराया !
बिना भवन और क्लास रूम में संचालित सरकारी नर्सिंग कॉलेज की मान्यता पर तलवार लटक रही है। सीबीआई ने रिपोर्ट कार्ड हाईकोर्ट में सौंप दिया है। इसमें रीवा सरकारी नर्सिंग कॉलेज का भी नाम है। ऐसे में यदि मान्यता निरस्त होती है तो छात्रों के भविष्य पर भी संकट मंडराएगा।
सीबीआई ने की थी 8 दिसंबर को जांच
कई तरह की खामियां निरीक्षण के दौरान मिली थी
रीवा। ज्ञात हो कि रीवा में श्याम शाह मेडिकल कॉलेज परिसर में ही शासकीय नर्सिंग कालेज का भी संचालन किया जा रहा है। इस कॉलेज का निरीक्षण कुछ महीने पहले ही हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने किया था। निरीक्षण के दौरान ही यहां काफी कमियां मिली थी। कॉलेज बिल्डिंग, हास्टल, लेक्चर हाल आदि सभी का टीम ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान ही कॉलेज के संचालन को लेकर सवाल खड़े किए गए थे। इसके बाद जांच रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी गई। रीवा के अलावा सभी नर्सिंग कॉलेजों की जांच सीबीआई ने की थी। कागजों में चल रहे नर्सिंग होम से एक कमरे में संचालित नर्सिंग होम जांच के दौरान पकड़ में आए। हाईकोर्ट के सामने रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसमें रीवा का सरकारी नर्सिंग कॉलेज संचालन योग्य नहीं पाया गया। यहां पर कॉलेज के मापदंडों के अनुसार कोई भी सुविधाएं नहीं मिली थी। यही वजह है कि इस कॉलेज की मान्यता को लेकर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
यह मिली थी खामियां
निरीक्षण के दौरान सीबीआई की टीम ने एसजीएमएच के पीछे पुराने नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया था। यहां पर भवन की हालत जर्जर मिली थी। यहां रेग्युलर स्टाफ भी नहीं मिला था। नर्सिंग स्टाफ से ही अस्थाई तौर पर कक्षाओं का संचालन कराया जा रहा था। इसके अलावा कॉलेज में लेक्चर हाल का अवलोकन किया गया था। जहां पर छात्रों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं मिली थी। पीटीएस में हास्टल का निरीक्षण किया गया। वहां भी पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिली थी। कॉलेज ही हालत देखकर सीबीआई की टीम के सदस्य भी दंग रह गए थे।
------------
8 दिसंबर 2023 को आई थी सीबीआई
हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेशभर में संचालित नर्सिंग होम की जांच सीबीआई कर रही है। रीवा में भी नर्सिंग कॉलेज संचालित हैं। इनमें प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह के संस्थान है। सीबीआई ने रीवा में 8 दिसंबर को गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज पहुंची थी। सुबह 9.30 बजे से देर रात तक यहां सीबीआई ने दस्तावेज खंगाले थे। परिसर का निरीक्षण किया था। 10 सदस्यीय टीम पहुंची थी।
-----------
नए सत्र में नहीं मिलेगा प्रवेश
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज परिसर में ही नर्सिंग कॉलेज का भी संचालन हो रहा है। गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज में 120 सीटें बीएससी नर्सिंग और 20 एमएससी नर्सिंग की संचालित हो रही हैं। यदि मान्यता पर रोक लगी तो फिर इन सीटों पर नए प्रवेश नहीं हो पाएंगे। भले ही नया नर्सिंग भवन बनाने की तैयारी चल रही हो लेकिन वर्तमान में कक्षाओं का संचालन अलग कॉलेज में करने की स्थिति में शासकीय नर्सिंग कॉलेज नहीं है। इनके पास रेग्युलर स्टाफ भी नहीं है।