रीवा के लाइनमैन ने ऐसा किया काम कि अब इनका दिल्ली में होगा सम्मान

रीवा के लाइनमैन ने रीवा का मान बढ़ाया है। इनका सम्मान दिल्ली में किया जाएगा। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से सिर्फ तीन नाम सम्मान के लिए भेजे गए थे। इनमें से रीवा से लाइनमैन सुमित कुमार पाण्डेय भी शामिल हैं। इनका नाम उत्कृष्ट कार्य के लिए भेजा गया है। दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में इन्हें 4 मार्च को सम्मानित किया जाएगा।

रीवा के लाइनमैन ने ऐसा किया काम कि अब इनका दिल्ली में होगा सम्मान
file photo

रीवा। ज्ञात हो कि केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण विद्युत मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा भारत में लाइनमैनों के नि:स्वार्थ योगदान को मान्यता देने के लिए 4  मार्च को इंडिया हैबिटेट सेंटर दिल्ली में लाइनमैन दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं की अनुशंसा के बाद निर्धारित मापदंडों के आधार पर उच्च प्रदर्शन करने वाले तीन लाइनमैनों का चयन पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से किया गया है। इसमें रीवा से सुनील कुमार पाण्डेय शहर संभाग भी शामिल हैं। इसके अलावा सुमित कुमार पाठक सिटी सर्किल जबलपुर, राजू पटेल सागर से शामिल हैं। इन सभी को सम्मान 4 मार्च को दिल्ली में किया जाएगा। रीवा से लाइनमैन सुमित कुमार पाण्डेय के चयन से विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गदगद है। सुमित को उनकी इस उपलब्धि पर कार्यपालन अभियंता शहर संभाग नरेन्द्र मिश्रा के अलावा अन्य साथी कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।