रीवा के सुपर स्पेशलिटी ने रचा इतिहास, पहला सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया गया

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने इतिहास रच दिया है। किडनी ट्रांसप्लांट का सफल आपरेशन कर डाला है। लंबे समय से इस दिन का रीवा का इंतजार था। वह इंतजार अब जाकर खत्म हो गया। डॉक्टरों की टीम ने किडनी ट्रांसप्लांट की शुरुआत कर दी है। एक महिला की किडनी ट्रांसप्लांट की गई है। पति इसमें डोनर है।

रीवा के सुपर स्पेशलिटी ने रचा इतिहास, पहला सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया गया
file photo

सुपर स्पेशलिटी में महिला का किया गया किडनी ट्रांसप्लांट
रीवा।  रीवा स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब तक दिल के आपरेशन के मामले में ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल नए रिकार्ड बना रहा था। अब नया इतिहास किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट ने रच दिया है। शुक्रवार का दिन इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गया है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट का पहला आपरेशन किया गया। इस समय का रीवा के लोगों को लंबे समय से इंतजार था। वह इंतजार अब पूरा हुआ। अभी तक सिर्फ दिल के मरीजों को ही राहत मिल रही थी लेकिन इस इतिहास को रचने के बाद किडनी ट्रांसप्लांट जैसी सुविधाएं भी अब यहीं पर मिलेंगी। वैसे तो किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारियां पहले ही थी सेटअप में देरी के कारण यह पहले संभव नहीं हुआ। अब जाकर यह सफलता हाथ लगी है। रीवा का नाम प्रदेश में रौशन हुआ है। इस कामयाबी के पीछे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर यूरोलॉजिस्ट डॉ पुष्पेन्द्र शुक्ला की टीम के अलावा कमिश्नर रीवा संभाग रीवा और मेडिकल कॉलेज डीन डॉ मनोज इंदूलकर, अधीक्षक एसजीएमएच डॉ राहुल मिश्रा, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक डॉ अक्षय श्रीवास्तव, का प्रयास सराहनीय रहा।
पति ने किडनी डोनट की
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जिस महिला का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है। उसे उसके पति ने किडनी डोनट की है। पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई पति पत्नी को किडनी डोनेट करने के लिए आगे आया। लंबे समय से इनकी काउंसलिंग चल रही थी। डोनर और मरीज ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों पर भरोसा जताया। तब जाकर यह सफलता हाथ लग पाई।
इन डॉक्टरों ने ली ट्रेनिंग
किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट के नोडल डॉ पुष्पेन्द्र शुक्ला को बनाया गया है। इसके अलावा इस टीम में डॉ विवेक शर्मा, डॉ मुकेश तिवारी भी शामिल है। तीनों डॉक्टर किडनी ट्रांसप्लांट की बारीकियां सीख कर आ चुके हैं। इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ और टेक्निकल स्टाफ भी ट्रेंड हो चुके हैं। ट्रेनिंग लेकर आने के बाद वह विभागों में काम कर रहे हैं।
अलग से 26 करोड़ से बननी है बिल्डिंग
किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चौथे तल पर ओटी बनाई गई है।  सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की तीसरी मंजिल में यूनिट बनाया गया है। यहां तीन डोनर और तीन रिसीवर के लिए बेड की व्यस्था की गई है। लंबे समय से ओटी को मरीज का इंतजार था। पहले दो मरीजों की काउंसलिंग चल रही थी लेकिन इक्यूपमेंट में देरी के कारण दोनों ही मरीज हाथ से निकल गए थे। बाद में फिर काउंसलिंग शुरू की गई। एक महिला ट्र्रांस्पलांट के लिए तैयार हुई। महिला का पति किडनी देने के लिए तैयार हुआ। तब जाकर यह उपलब्धि जुड़ पाई।
---------------
रीवा के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। अब तक हम किडनी डोनर की अनुमति देते रहे हैं लेकिन यह पहली बार ऐसा हुआ है कि अपने अस्पताल में ही किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। यह रीवा के लिए इतिहास है। इसमें सुपर स्पेशलिटी की टीम, कमिश्नर रीवा संभाग रीवा का विशेष योगदान रहा। आगे किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट में और विस्तार किया जाएगा। जांच के लिए लैब को और भी सुदृढ़ किया जा रहा है।
डॉ मनोज इंदूलकर
डीन, श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा