रीवा की टीम एक भी मैच नहीं हारी, संभाग की टीमों को लगाई पटखनी, ट्राफी पर किया कब्जा

टीआरएस कॉलेज में उच्च शिक्षा विभाग की संभाग स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रीवा के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। सारे मैच जीत लिए। फाइनल ट्राफी भी ले गई। सीधी रनर अप और सतना तीसरे स्थान पर रही।

टीआरएस कॉलेज में आयोजित हुई संभाग स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग ने संभाग स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन टीआरएस कॉलेज में किया था। इस प्रतियोगिता में रीवा, सीधी, सतना और शहडोल की टीम ने हिस्सा लिया। 18 नवंबर को प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ था। 19 नवंबर को इसका समापन हुआ। चारों टीमों के बीच में प्रतियोगिताएंं आयोजित की गई। मंगलवार को फाइनल मैच खेले गए। रीवा की टीम ने लगातार सारे मैच जीत कर रिकार्ड कायम किया। फाइनल मुकाबला भी रीवा ने ही जीता। रीवा विनर घोषित की गई। वहीं रनर अप सीधी की टीम रही। तीसरे स्थान पर सतना और चौथे नंबर पर शहडोल की टीम रही। अब इन चार टीमों के खिलाडिय़ों से ही संभागीय टीम बनाई जाएगी। ग्वालियर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रीवा संभाग स्तरीय टीम हिस्सा लेने जाएगी। समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राजेन्द्र ताम्रकार जनभागीदारी अध्यक्ष मौजूद रहे।  विशिष्ट अतिथि रामभूषण मिश्रा संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग एपीएसयू रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अर्पिता अवस्थी ने की।  इसके अलावा स्पोर्ट अफसर डॉ हबीब खान सहित पूरे जिले के क्रीड़ा अधिकारी, खेलप्रेमी मौजूद रहे। खेल का आयोजन और मंच संचालन रावेन्द्र सिंह क्रीड़ा अधिकारी, टीआरएस कॉलेज ने किया।