लुटेरी दुल्हन : पहले लड़के को फंसाया, फिर ओली चढ़वाई में सोना,चांदी लेकर हो गई रफूचक्कर

शादी के नाम पर एक बार फिर वर पक्ष ठगी का शिकार हुआ है। शातिर युवती ने युवक से फोन पर बातचीत शुरू की। इसके बाद दोनों शादी के लिए राजी हुए और बकायदा मुहूर्त निकलवाया गया। गुरुवार को वर पक्ष ने ओली चढ़ा दी। शुक्रवार को तिलक था, लेकिन ओली के बाद दुल्हन और उसके साथ एक कथित महिला नेहरू नगर के पास स्थित किराए के कमरे से रफूचक्कर हो गई। ठगी का एहसास होने के बाद पीडि़त वर पक्ष के लोग समान थाना में शिकायती आवेदन दिए है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

लुटेरी दुल्हन : पहले लड़के को फंसाया, फिर ओली चढ़वाई में सोना,चांदी लेकर हो गई रफूचक्कर
file photo

लड़के पक्ष ने समान थाना पुलिस से की शिकायत
सोने के आभूषण, अनाज और फल लेकर हुई फरार
रीवा। घटना के संबंध में समान थाना पहुंचे पीडि़त युवा  अशोक तिवारी जुड़मानी ने बताया कि युवती ने बताया था कि उसके पिता ने उसे निकाल दिया है, शादी के लिए पैसा नहीं है, इसके बाद तीस हजार रुपए नकदी मांगी गई लेकिन उसके भाई ने मना कर दिया था। पीडि़त ने बताया था कि युवती अपना नाम पूजा तिवारी बताई थी वह नेहरू नगर के पास किराए का मकान लेकर रहती थी। बताया गया कि गांव के एक यादव ने उसक उससे संपर्क कराया था। लड़के के दोस्त यादव ने बताया कि अस्पताल में महिला मिली थी, जिसने कहां कि वह अपनी बेटी के लिए लड़के की तलाश कर रही है, कोई अच्च्छा लड़का हो तो बताना। उसने फोन नंबर दिया था,  जिसके बाद उसने संपर्क कराया। युवक और युवती की फोन पर बात होने लगी एक दुूसरे को देखे भी और वैवाहिक संबंध पर चर्चा हुई। लगन बनवाने की बात हुई और 27 को विवाह होना था । 23 नवंबर को कमरा बुक कर ओली कार्यक्रम हुआ, वर पक्ष ने फल, सोने का मंगल सूत्र, झुमका युवती को दिया। शादी के लिए बरात को भोजन कराने के लिए उनके द्वारा एक क्विंटल गेंहू भी दिया गया था। ओली कार्यक्रम के बाद  युवती का मोबाइल बंद हो गया। जिसके बाद वर पक्ष के लोगों को शंका हुई तो वो युवती के किराए के मकान में पहुंचे जहां मकान मालिक ने बताया कि कमरा खाली है और यहां कोई नहीं है। ठगी का एहसास होने के बाद पूरे मामले की शिकायत समान थाना पहुंची।
पूर्व में चोरहटा थाना क्षेत्र में भी सामने आया था मामला
शादी के लिए पूर्व में भी इस तरह के ठगी के मामले सामने आ चुके है, विदित हो कि चोरहटा थाना क्षेत्र में आए लड़की पक्ष के लोग शादी का झांसा देकर परिवार से पैसा लिए और उसके बाद ट्रेन से फरार हो गए थे। जिसके बाद फिर इसी तरह का मामला सामने आया है।