बैंक में रॉबरी: हथियार बंद बदमाश बैंक में घुसे, मैनेजर को चाकू मारा, 7 करोड़ लूट कर हुए फरार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक प्राइवेट बैंक में बड़ी वारदात हो गई। 5 से 6 की संख्या में पहुंचे हथियार बंद बदमाशों ने फिल्मी इस्टाल में बैंक को लूटा और फरार हो गए। बैंक मैनेजर को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। लूट की रकम करीब 7 करोड़ बताई जा रही है।
रायगढ़। यह पूरी वारदात फिल्मों की तरह ही रही। अपराधियों ने पहले ही बैंक की रैकी कर ली थी। सारी योजना तैयार कर आए थे। वारदात रायगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ढिमरापुर चौक स्थित एक्सिस बैंक में की गई। घटना सुबह करीब 8.45 बजे के आसपास की बताई जा रही है। बैंक के अंदर 5 से 6 की संख्या में बमाश घुसे। उनके पास हथियार भी थे। सभी के चेहरे ढ़के हुए थे। बदमाश हथियारों से लैस थे। बदमाशों ने बैंक के मैनेजर से लॉकर की चाबी मांगी। मैनेजर ने इंकार कर दिया। एक ने चाकू निकाला और बैंक मैनेजर के जांघ में मार दिया। मैनेजर से चाबी लेने के बाद बदमाशों ने लूट मचा दी। बैंक में रखा सारा कैश भरकर फरार भी हो गए। उनकी भरक किसी को नहीं लगी। वारदात के बाद बैंक से सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर एसपी सहित भारी पुलिस बल पहुंच गया लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे। चारों तरफ नाकाबंदी कर दी गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। अभी तक लुटेरे पकड़े नहीं गए हैं। पुलिस ने बताया कि बैंक से कितनी रकम लूट कर ले गए हैं। यह भी स्पष्ट नहंी है। कल्कुलेशन किया जा रहा है।
सुबह भीड़ भी थी कम
वारदात को अंजाम सोच समझ कर दिया गया। सुबह का समय था ।बैंक के अंदर लोगों की भीड़ भी कम थी। बैंक खुला ही था। ऐसे में सभी स्टाफ बैंक में काम शुरू करने की तैयारी में जुटे थे। कोई भी एलर्ट मोड पर नहीं था। इसी का फायदा लुटेरों ने भी उठाया।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गए हैं। अब पुलिस इन्हें तलाशने के लिए जगह जगह सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है। अभी तक पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लगा है।