एसएसटी टीम कर रही थी जांच, तभी बस में मिला 12 किलो विस्फोटक और तार, मचा हड़कंप
एसएसटी टीम बार्डर पर वाहनों की जांच कर रही थी। बस की तलाशी लेने पर उनके होश उड़ गए। बोरी में बंद 10 से 12 किलो विस्फोटक मिला। साथ में तार और अन्य सामान बरामद हुआ। इसकी सूचना तुरंत बस निरोधक दस्ते को दी गई। मौके पर पहुंच कर बम निरोधक दस्ते ने जांच की। विस्फोटक सामग्री को जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
शहडोल। यह पूरा मामला एमपी, छत्तीसगढ़ बार्डर का है। बध्ुावार की दोपहर स्थैतिक निगरानी दल सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ की सीमा पर अंतर्राज्यीय नाका डोला चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौान नाका से शहडोल से मनेन्द्रगढ़ जा रही नफीस बस क्रमांक एमपी 18 पी 0432 गुजरी। इस बस की भी जांच की गई। बस में एक संदिग्ध बोरा और बैग मिला। इसकी जांच की गई तो एसएसटी टीम के प्रभारी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शिवराम इरपाचे सहायक उप निरीक्षक धमेन्द्र महोबिया पुलिस थाना रामनगर एवं एसएबी टीम के सदस्यों के होश उड़ गए। बैग और बोरा में 10-12 किलोग्राम संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ सुतली, वायर के दो बंडल (लगभग 50 मीटर ) मौजूद था। बैग और बोरा को सावधानी पूर्वक रोड के किनारे रखा गया।
इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शिव कुमार ङ्क्षसह एवं पुलिस थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अरविंद जैन को सूचना दी गई। घटनास्थल पर दोनों अधिकारियों ने पहुंच कर अवलोकन किया। बम डिस्पोजल यूनिट एवं एफएसएल अधिकारियों को शहडोल से बुलाया गया। बीडीएस टीम शहडोल ने बम डिस्पोजल सूट एवं रॉयट गेयर की मदद से संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ का परीक्षण का किया। इसमें 4 पैकेट में 10-12 किग्राम सफेद पाउडर एवं डार्क ग्रे पाउडर, सुतली एवं विस्फोटक बनाने में उपयोग किया जाने वाला तार था। प्रथम दृष्टया बीडीएस टीम व एफएसएल टीम इस संदिग्ध पदार्थ को विस्फोटक सामग्री बताया है। इस मामले में थाना रामनगर में धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियमि 1884 के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जब्त पदाथों को जांच में लिया गया है। बस के कंडक्टर मोहम्मद सालान से संदिग्ध पदार्थ को लेकर पूछताछ की गई। कंडक्टर ने बताया कि बैग एवं बोरी किसी अज्ञात व्यक्ति ने बस में रख दिया था और चला गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन सीडी सागर ने सभी नाका टीम को बधाई दी और नगद इनाम देने की घोषण की है।