मऊगंज में एसटीएफ ने पकड़ा 1600 कंबल

गुढ़ में शर्ट और पैंट एसटीएफ टीम ने पकड़ा। मंगलवार को एसएसटी की टीम ने मऊगंज में भी कार्रवाई की है। 1600 कंबल जब्त किएगएहै। पिकअप वाहन में लाद कर कंबल ले जाया जा रहा था। पर्याप्त दस्तावेज न होने के कारण वाहन को रोककर कंबल जब्त कर लिया है। दो व्यक्तियों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया है।

मऊगंज में एसटीएफ ने पकड़ा 1600 कंबल

रीवा। थाना प्रभारी नागेन्द्र यादव ने बताया कि बीती रात मऊगंज थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग की जा रही थी। एफएसटी टीम गुजरने वाले सभी वाहनों की जांच कर रही थी। तभी वहां से वाहन क्रमांक एमपी 53 एलए 0614 गुजरा। जिसे रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 1600 नग कंबल लोड था। वाहन में सवार विनोद भुजवा व एजाज खान निवासी ठुरिहा थाना शाहपुर से पूछताछ की गई तो वह कंबल के संबंध में वैध कागज नहीं दिखा पाये। उनके पास बिल व बिल्टी नहीं थी। ऐसे में कंबल को संदेहास्पद मानते हुये जब्त कर लिया गया है। इतना ही नहीं आदर्श आचार संहिता के उलंघन का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।