एसडीएम के निरीक्षण ने खोली सरकारी दफ्तरों की पोल, हालात देख कर दंग रहे गए

सरकारी दफ्तरों में अफसरों की लेटलतीफी पूरे सिस्टम पर भारी पड़ रही है। एसडीएम मऊगंज ने मंगलवार को नईगढ़ी के कार्यालयों का निरीक्षण किया तो वह दंग रह गए। एक भी अधिकारी कार्यालय में नहीं मिला। सिर्फ नाइट वाचमैन एक विभाग में मिला। शेष जगह ताले लटक रहे थे। अफसरों की करतूत की रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी।

एसडीएम के निरीक्षण ने खोली सरकारी दफ्तरों की पोल, हालात देख कर दंग रहे गए

कोई भी अधिकारी समय पर नहीं पहुंचा, अस्पताल में भी देखी व्यवस्थाएं
एसडीएम मऊगंज ने किया नईगढ़ी के कई कार्यालयों का निरीक्षण
मऊगंज। ज्ञात हो कि मऊगंज जिला अलग बनने के बाद दफ्तरों में कसावट लाने की कवायद शुरू हो गई है। कलेक्टर के निर्देश पर लगातार कार्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। कुछ दिन पहले हनुमना जनपद पंचायत का एसडीएम ने निरीक्षण किया था। मंगलवार को मऊगंज एसडीएम बीपी पाण्डेय ने नईगढ़ी का औचक निरीक्षण किया। सुबह 10 बजे ही वह नईगढ़ी पहुंच गए। उन्होंने सरकारी दफ्तारों का एक-एक कर निरीक्षण किया। कहीं भी अधिकारी नहीं मिले। सभी जगह ताला लटका मिला। इस लापरवाही पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। अब इस लापरवाही की रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।


इन विभागों का किया निरीक्षण
 एसडीएम मऊगंज बीपी पांडेय ने मंगलवार को नईगढ़ी के जनपद पंचायत, महिला बाल विकास, नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग, उत्कृष्ट विद्यालय, कृषि विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण किया। सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच निरीक्षण किया।  निरीक्षण दौरान जनपद कार्यालय का ताला तो खुला मिला लेकिन मौके पर सिर्फ नाइट वॉचमैन मिला। महिला बाल विकास कार्यालय में ताला लटका मिला। निरीक्षण दौरान नगर परिषद कार्यालय के भी अधिकतर कर्मचारी ड्यूटी से नदारत रहे। इस दौरान एसडीएम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी का भी निरीक्षण किया गया। सीबीएमओ सहित कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अस्पताल के निरीक्षण दौरान एसडीएम ने ओपीडी, इंजेक्शन रूम, वार्ड, दवा वितरण कक्ष सहित पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान पोषण पुनर्वास केंद्र में बेडशीट साफ स्वच्छ न पाए जाने पर बेहतर स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा कृषि विभाग का निरीक्षण किया गया। जहां ताला लटका पाया गया। एसडीएम ने  उत्कृष्ट विद्यालय नईगढ़ी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में आधा दर्जन से अधिक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। एसडीएम मऊगंज द्वारा किए गए औचक निरीक्षण से लापरवाह कर्मचारियों में हड़कंप का माहौल रहा। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार नईगढ़ी दीपक तिवारी भी मौजूद रहे।
मुख्यालय में नहीं रहते कर्मचारी, रीवा से आना जाना करते हैं
भले ही मऊगंज नया जिला बन गया लेकिन व्यवस्था पुराने ढर्रे पर ही चल रही हैं। अभी भी नए जिला के अधिकारी रीवा में ही रह रहे हैं। रीवा से ही नईगढ़ी आना जाना करते हैं। मुख्यालय में एक भी अधिकारी नहीं रहता। यही वजह है कि इन्हें कार्यालय पहुंचने में देरी हो जाती है। सुबह 10 बजे अधिकारी कार्यालय पहुंच ही नहीं पाते।