एसजीएमएच का इंसीनरेटर हटेगा और बढ़ेगा मर्चुरी का दायरा, बढ़ेंगी पीएम की टेबिलें

संजय गांधी अस्पताल में मच्र्युरी विभाग का दायरा बढऩे वाला है। नए पीएम टेबिलें आईं थी लेकिन इन्हें इंस्टाल करने के लिए जगह कम पड़ रही थी। अब इंसीनरेटर प्लांट की जगह पर इंस्टाल किया जाएगा। इंसीनरेटर प्लांट भी मच्र्युरी में शामिल होगा। वहीं प्लांट को पॉल्यूशन बोर्ड की नई गाइड लाइन में प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब इसे यहां हटाया जाएगा।

एसजीएमएच का इंसीनरेटर हटेगा और बढ़ेगा मर्चुरी का दायरा, बढ़ेंगी पीएम की टेबिलें
file photo

पॉल्यूशन बोर्ड की नई गाइड लाइन के अनुसार इंसीनरेटर अस्पताल परिसर में किया गया है प्रतिबंधित
रीवा। ज्ञात हो कि संजय गांधी अस्पताल में मच्र्युरी के पास ही इंसीनरेटर प्लांट स्थापित किया गया था। पॉल्यूशन बोर्ड की नई गाइड लाइन में इंसीनरेटर प्लांट के उपयोग को अस्पताल परिसर में प्रतिबंधित कर दिया गया है। यही वजह है कि संजय गांधी अस्पताल में अब मेडिकल वेस्ट का निष्पादन नहीं किया जाता। अब इस प्लांट की जगह को भी सदुपयोग में लिया जाएगा। इसे जगह से मशीन को हटाया जाना है। इसके बाद से पूरी जगह को मच्र्युरी में शामिल कर दिया जाएगा। वर्तमान समय में मच्र्युरी के पास जगह कम पड़ गई है। इसके कारण नई पीएम टेबिलें नहीं इंस्टाल हो पा रही है। संजय गांधी अस्पताल में कई महीने पहले हाईटेक पीएम टेबिलें लाई गईं थी लेकिन इनमें से एक ही टेबिल इंस्टाल हो पाई। दो अभी भी इंस्टाल होना शेष है। इन नई टेबिलों को इंसीनरेटर प्लांट की जगह पर इंस्टाल किया जाएगा। जल्द ही इस पर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
कंपनी से किया जाएगा अनुबंध
अस्पताल से निकलने वाला मेडिकल वेस्ट पहले इसी इंसीनरेटर में नष्ट किया जाता था। प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब इसका उपयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस इंसीनरेटर प्लांट को जल्द ही कंडम घोषित करने के बाद हटाने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट के निष्पादन के लिए मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी से अनुबंध किया जाएगा। अस्पताल से निकलने वाला वेस्ट मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी को दिया जाएगा।
--------------------
इंसीनरेटर का उपयोग अस्पताल परिसर में पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। पॉल्यूशन बोर्ड की नई गाइड लाइन में प्रतिबंधित किया गया है। इंसीनरेटर को कंडम घोषित कर इसकी जगह पर पीएम की नई टेबिलें इंस्टाल की जाएंगी।
डॉ राहुल मिश्रा, अधीक्षक
संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय, रीवा