जेल में बंद एसआई के बेटे की हुई मौत, पिता ने लगाया जेल प्रबंधन पर मारपीट किए जाने का आरोप

रीवा केन्द्रीय जेल प्रबंधन फिर निशाने पर हैं। जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस मर्तबा एक पुलिसकर्मी का बेटा ही जेल प्रबंधन की लापरवाही की बली चढ़ गया। लूट की सजा काट रहे बेटे की मौत के बाद पिता और परिजन प्रबंधन पर भड़क गए। मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

जेल में बंद एसआई के बेटे की हुई मौत, पिता ने लगाया जेल प्रबंधन पर मारपीट किए जाने का आरोप

कुछ दिन पहले भी एक कैदी की मौत पर परिजनों ने लगाए थे आरोप
प्रशासन ने बैठाई थी जांच, जमकर मचा था हंगामा अब फिर वही हालात
रीवा। जेल में लूट के मामले में सात साल की सजा काट रहे कै दी की मौत पर एक बार फिर जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगे है। बताया गया कि पुलिस विभाग में पदस्थ एसआई का पुत्र लूट के मामले में केंद्रीय जेल रीवा में सजा काट रहा था। एकलौते पुत्र की मौत पर पिता ने जेल प्रबंधन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए जिम्मेदार आधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। विदित हो कि अक्सर विवादों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले रीवा केंद्रीय जेल में एक बार फिर कैदी की मौत का मामला प्रकाश में आया है।  इस बार जेल में जिस कैदी की मौत हुई है वह पुलिस विभाग के ही सब इंस्पेक्टर का पुत्र है। पुत्र की मौत पर पिता ने जेल प्रबंधन पर सीधे तौर पर मारपीट करने का आरोप लगाया और जिम्मेदार आधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है। मामले में एक ओर जहां जेल प्रबंधन ने परिजनों से अस्पताल में उपचार के दौरान मौत होने की जानकारी दी है तो वही परिजनों ने जेल में ही मौत हो जाने का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मूलत: सीधी जिला निवासी पुलिस विभाग रीवा में पदस्थ सब इंस्पेक्टर भोला वर्मा के पुत्र राहुल वर्मा को लूट के आरोप में 3 अगस्त को न्यायालय से 7 साल की सजा हुई थी। पिता के मुताबिक पुत्र जेल में दाखिल होने तक पूरी तरह से स्वस्थ था। 5 अगस्त को हुई मुलाकात के दौरान भी वह स्वस्थ था लेकिन अचानक उसकी अस्पताल में मौत होने की जानकारी जेल प्रबंधन के माध्यम से मिली। आरोप लगाया गया कि जेल में उनके पुत्र के साथ बेरहमी पूर्वक मारपीट की गई जिसकी वजह से उसकी जान गई है। पीडि़त पिता ने कहा कि पुत्र की मौत से वह संतान विहीन हो गए है, राहुल उनका एकलौता पुत्र था । पीडि़त परिजनों की माने तो उनके पुत्र पर सही समय में अस्पताल नहीं लाया गया जिसके कारण उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुत्र की मौत पर पिता ने जेल प्रबंधन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए जिम्मेदार आधिकारियों पर कारवाही की मांग की है। बता दे कैदी की मौत पर जेल प्रबंधन पर इस तरह के आरोप पहली बार नहीं बल्कि इसके पहले भी लगे है लेकिन हर बार जेल प्रबंधन आरोपों से पल्ला झाड़ लेता है। फिलहाल सजा काट रहे कैदी की मौत के बाद एक बार फिर जेल प्रबंधन में व्यवस्थाओं का लेकर चर्चाए गर्म हो गई है।