एसपी ने लगाई थाना प्रभारियों की क्लास, थानों में दर्ज अपराध पर वन टू वन हुए
मंगलवार को रीवा एसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में थाना प्रभारियों, एसडीओपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की क्लास लगाई। थानों में दर्ज अपराध पर वन टू वन क्लास लगी। बढ़ते अपराध पर नियंत्रण के निर्देश दिए। इसके अलावा पेडिंग प्रकरणों की समीक्षा की गई। सभी थाना प्रभारियों को नशे के कारोबार पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए गए। सभी लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकृत करने को कहा गया।
बैठक में सभी थाना प्रभारी रहे मौजूद, पेडिंग प्रकरणों पर हुआ मंथन
रीवा। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पेंडिंग अपराधों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई। बैठक में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने पेंडिग 173 (8) के अपराध एवं खात्मा, गंभीर अपराध, सीएम हेल्प लाइन के पेंडिंग मामले में निराकरण एवं अपराध का समय सीमा के अन्दर निकाल किये जाने दिशा निर्देश दिए। बैठक में व्ही.सी.एन.बी. का उचित संधारण, गुम इंसान एवं अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी, मर्ग निकाल, चिन्हित अपराधों के निकाल, जेल रिहाई, अवैध परिवहन रोकने व अवैध परिवहन व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को बाउण्ड ओवर कराए जाने के लिए भी कहा गया। नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाकर कार्रवाई की बात भी कही गई। पुलिस अधीक्षक ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना एंव कार्यालय में पौध रोपण कर लोगों को जागरुक करने के लिए भी कहा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा अनिल सोनकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल, नगर पुलिस अधीक्षक रितु उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) हिमाली पाठक जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।