स्कूलों की सुरक्षा दांव पर, कैलाशपुर में शिक्षक और प्राचार्य को छात्रों ने पीटा, जोरौट स्कूल में घुसे बदमाश

सरकारी स्कूलों के शिक्षक की सुरक्षा दांव पर है। मऊगंज के हनुमना में एक स्कूल में शिक्षक और प्राचार्य को छात्रों ने डंडे और बेल्ट से पीटा। वहीं गंगेव अंतर्गत जोरौट स्कूल में स्कूल में घुसकर बदमाशों ने स्टाफ के साथ जमकर गालीगलौज की। एक स्कूल का पत्र तो दूसरे का वीडियो वायरल हो रहा है।

मऊगंज जिला के कैलाशपुर हाई स्कूल के प्राचार्य का पत्र हुआ वायरल तब मामला आया सामने
गंगेव के जोरौट शाउमावि स्कूल में बदमाशों ने स्कूल में घुसकर की गालीगलौज, वीडियो हुआ वायरल
रीवा। ज्ञात हो कि छतरपुर के एक स्कूल में छात्र ने प्राचार्य की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद भी स्कूलों की सुरक्षा की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। अब रीवा और मऊगंज के सरकारी स्कूलों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। दो स्कूलों का मामला प्रकाश में आया है। एक स्कूल का डीईओ का लिखा पत्र वायरल होने के बाद मारपीट का मामला सामने आया तो दूसरे स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में पलिस ने संज्ञान लिया है लेकिन स्कूल प्रबंधन अभी भी लापरवाह बना हुआ है। थाना में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। थाना में शिकायत के डर से प्रबंधन पूरे स्टाफ की सुरक्षा दांव पर लगा रहे हैं।
प्राचार्य और शिक्षक को छात्र ने पीटा
यह मामला मऊगंज जिला के हनुमना विकासखंड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल कैलाशपुर का है। प्राचार्य का डीईओ के नाम लिखा एक पत्र वायरल हो रहा है। पत्र में लिखा गया है कि विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 10वीं के छात्र वीरेन्द्र यादव पिता रामदेव यादव एवं पंकज कुमार यादव पिता राजनारायण यादव विद्यालय की खेलकूद और प्रोजेक्टर सामग्री नष्ट करने की कोशिश करते हैं। प्रोजेक्टर में मोबाइल से गाने और फिल्म देखते हैं। शिक्षक यदि मना करते हैं तो शिक्षकों के साथ मारपीट किया जाता है। बार से आने वाले शिक्षकों को रास्ते में रोक कर मारने की धमकी दी जाती है। इन छात्रों को इनकी हरकतों के कारण बहिष्कृत किया गया था। मातापिता के आग्रह पर फिर से विद्यालय में रखा गया था। फिर भी इनकी हरकतों मे सुधार नहीं हुआ। 7 दिसंबर को दोनों छात्रों ने प्राचार्य और शिक्षकों के साथ मारपीट की। बेल्ट और डंडे से पीटा। हालांकि इसकी शिकायत प्राचार्य ने थाना में दर्ज नहीं कराई है।
स्कूल में घुसकर स्टाफ को दी गालियां
गंगेव विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोरौट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें दो युवक शराब के नशे में स्कूल में कार्यालय में पहुंच जाते हैं। यहां मौजूद स्टाफ के साथ जमकर गालीगलौज करते नजर आते हैं। मौके पर महिला स्टाफ भी मौजूद रहीं। उनका भी दोनों ने किसी तरह का लिहाज नहीं किया। महिला स्टाफ के सामने भी गालीगलौज करते रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शराब के नशे में स्कूल में घुसे बदमाशों ने पूरे स्टाफ के साथ बदतमीजी की लेकिन स्टाफ ने इसकी सूचना थाना में नहीं दी। स्कूल प्रबंधन ने ऐसा करके पूरे स्टाफ और बच्चों की सुरक्षा को ही खतरे में डाल दिया है। हालांकि पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद मामले को संज्ञान में लिया है। पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
-----------------
कैलाशपुर स्कूल प्राचार्य का अभी तक कोई पत्र नहीं मिला है। जोरौट का वीडियो सोशल मीडिया में देखने को मिला है। इन मामलों मे स्कूल के प्राचार्य को चाहिए कि वह ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं। थाना में शिकायत करें। मारपीट और अभद्रता करने वाले छात्रों को तुरंत स्कूल से निष्कासित करने की कार्रवाई की जानी चाहिए।
सुदामा लाल गुप्ता
डीईओ, रीवा