सलैया गोलीकांड का खुलासा: इसलिए की गई थी अर्पित की गोलीमार कर हत्या, दो आरोपी पकड़ाए

सलैया गोलीकांड का पुलिस ने वारदात के तीन दिन बाद ही खुलासा कर दिया। हत्या करने वाले आरोपियों को भी सामने लाकर खड़ा कर दिया। पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है।

अवैध हथियार की खरीदी बिक्री बनी हत्या की वजह
पैसों के लेन देन में फंसा था मामला, इसलिए की हत्या
रीवा। आपको बता दें कि बैकुंठपुर थाना अंतर्गत सलैया गांव में  4 अप्रैल को एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार दो अज्ञात आरोपियों ने सत्यपाल सिंह उर्फ अर्पित सिंह निवासी ग्राम सलैया की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बैकुंठपुर पुलिस ने मामले में हत्या का मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू की जिसके बाद संदेही योगेश शुक्ला उर्फ मोहित एवं संजय बसोर दोनो निवासी बरगवां सिंगरौली को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू की। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक सत्यपाल सिंह उर्फ अर्पित सिंह से अवैध पिस्टल की खरीदी की कीमत को लेकर पैसे के लेनदेन पर विवाद की स्थिति निर्मित थी, जिसके चलते उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी योगेश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग देशी पिस्टल एवं 02 नग जिंदा कारतूस एवं एक कार बरामद की है। घटना के बाद आरोपी योगेश उर्फ मोहित ने मृतक का मोबाइल उसके पास से लेकर रास्ते में फेंक दिया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामले में धारा 3(5) बीएनएस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का इजाफा भी किया है।
घटना में प्रयुक्त बाइक की तलाश जारी
पुलिस कंट्रोल रूम में एएसपी विवेक लाल सहित पुलिस टीम ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जिस बाइक में आरोपी सवार होकर आए थे। उस बाइक की तलाश के प्रयास किए जा रहे है। आरोपी मोहित के साथ दूसरा आरोपी संजय बसोर बाइक लिए हुए था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड में लिया है।जिसके बाद पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से और अधिक पूछताछ पर अवैध शस्त्र व नशे के संबंध में और खुलासा होने की संभावना है।
कार सहित सामग्री बरामद
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से एक कार सहित देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस, दो नग मोबाइल सहित मृतक का मोबाइल भी बरामद किया है। पता चला है कि आरोपी गण इटौरा तक कार से आए थे। इसके बाद पहचान छिपाने के लिए बाइक ली। किसने बाइक दी, बाइक किसकी पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने आरोपी योगेश शुक्ला उर्फ मोहित पिता वृहदकरण शुक्ला 28 वर्ष निवासी ग्राम बड़ी हर्दी थाना बैकुण्ठपुर हाल मुकाम बरगवां, थाना बरगवां, जिला सिंगरौली व  संजय बसोर पिता स्व. रामधनी बसोर 26 वर्ष निवासी वार्ड 9 बरगवां थाना बरगवां को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है।