सलैया गोलीकांड: पुलिस ने देवतालाब से एक और सिंगरौली से दो युवकों को उठाया, आरोपियों तक पहुंची पुलिस
बैकुंठपुर थाना अंतर्गत सलैया में एक युवक को खेत में गोली मार दी गई थी। युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। पीएम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मामले में तीन युवकों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। एक युवक को देवतालाब और दो युवकों को सिंगरौली से उठाया है। पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है। जल्द ही मामले का खुलासा होने की संभावना है।
सिर के पीछे से मारी गई थी गोली, जबड़े में जा फंसी थी
पीएम में गोली निकालने में ही डॉक्टरों के छूट गए थे पसीने
रीवा। आपको बता दें कि शुक्रवार को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सलैया गांव के रहवासी सत्यपाल सिंह उर्फ अर्पित 30 वर्ष को बाइक सवार बदमाशों ने सिर पर गोली मारी थी। जिससे युवक की मौत हो गई। शनिवार को संजय गांधी अस्पताल में मृतक के शव को पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने गांव में युवक का अंतिम संस्कार भी कर दिया। युवक की हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। एक युवक को अस्पताल परिसर से ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद दूसरे दिन शनिवार को पुलिस ने देवतालाब से एक युवक को पकड़ा है। वहीं एक टीम सिंगरौली रवाना की गई। सिंगरौली से भी दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सूत्रों की मानें तो बैकुंठपुर पुलिस इस पूरे मामले को सुलझाने के काफी करीब पहुंच गई है। आरोपियों तक भी पुलिस पहुंच गई है। पूरी पूछताछ के बाद संभव है कि एक या दो दिन में पुलिस मामले का खुलासा भी कर दे। सूत्रों की मानें तो लंबे समय से रुपयों के लेन देने को लेकर अर्पित का किसी से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में हत्या की गई है। सिर के बहुत करीब से गोली गारी गई है। पीछे से सिर में लगी गोली गाल तक पहुंच गई थी। गाल के जबड़े में गोली फंस कर रह गई थी। पीएम के दौरान हड्डी में फंसी गोली को ही निकालने में डॉक्टरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।