14 लाख का राशन बेंच कर खा गए सेल्समैन, दोनों पर दर्ज हुई एफआई आर, वसूली भी होगी

बैकुंठपुर थाना में दो सेल्समैनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। दोनों ही सेल्समैनों ने गरीबों के निवाले पर डाका डाला था। 14 लाख का चावल, गेहूं, नमक और शक्कर बाजार में बेंच खाए। मामला उजागर हुआ तो खाद्य विभाग ने एक्शन लिया। कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी थाना पहुंची और दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हैं। एफआईआर के साथ ही दोनों से 14 लाख की रिकवरी भी की जाएगी।

14 लाख का राशन बेंच कर खा गए सेल्समैन, दोनों पर दर्ज हुई एफआई आर, वसूली भी होगी
file photo

रीवा।यह पूरा मामला बैकुंठपुर थाना अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकाना बेढौआ और शासकीय उचित मूल्य की दुकान बैकुंठपुर वार्ड क्रमांक 4 का है। बेढौआ में सेल्समैन के रूप में शालिनी चौधरी पिता अनिल चौधरी निवासी सेमरा पदस्थ हैं। इसके अलावा बैकुंठपुर वार्ड 4 में शैलेन्द्र मिश्रा पिता रामकृष्ण मिश्रा निवासी भेडऱहा सिरमौर को जिम्मेदारी मिली है। इन दोनों ने वर्ष 2023 में गरीबों के नाम से वितरण के लिए आए राशन को ही गायब कर दिया। गरीबों को राशन का वितरण ही नहीं किया गया। करीब 14 लाख रुपए का राशन गायब कर दिया गया। इसकी शिकायत लोगों ने प्रशासन से की। मामले की जांच की गई। जांच में गबन किया जाना प्रमाणित हुआ। इस मामले में 10 महीने बाद एफआईआर दर्ज की गई है। खाद्य आपूर्ति अधिकारी वंदना जैन ने बैकुंठपुर थाना पहुंच कर दोनों ही सेल्समैन के खिलाफ ईसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कराया है। इन दोनों के खिलाफ विभाग ने 14 लाख की रिकवरी भी निकाली है।
बैकुठपुर सेल्समैन ने 8 लाख का राशन बेंच खाया
जांच में पाया गया बैकुंठपुर वार्ड क्रमांक 4 की सेल्समैन शैलेन्द्र मिश्रा ने बड़े पैमानें पर गोलमाल किया है। जांच में पाया गया कि सेल्समैन ने 123.16 क्विंटल गेहूं, 184.84 क्विंटल चावल, 1.44 क्विंटल शक्कर, 9.25 किलो नमक गायब कर दिया। गरीबों के हिस्से का राशन सेल्समैन ने बाजार में बेंच दिया। इसकी कीमत करीब 8.62 लाख रुपए आंकी गई है। अमानत में खयानत किया गया। अब इसकी रिकवरी भी की जाएगी।
महिला सेल्समैन ने ही 5 लाख का राशन किया गायब
बेढौआ राशन दुकान की सेल्समैन शालिनी चौधरी ने भी बड़ा हाथ मारा। गरीबों के लिए आया गेहूं, चावल बेच खाया। 5339 किलो चावल, 8151 किलो गेहूं, 19 किलो नमक और 3 किलो शक्कर को अलत तरीके से बाजार में बेंच दिया। इस गायब राशन की कीमत करीब 4 लाख 70 हजार रुपए आंकी गई है। इसकी वसूली सेल्समैन से की जाएगी।