संजय गांधी अस्पताल के जूडा ने काली पट्टी बांध कर किया काम

शुक्रवार को संजय गांधी अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने हाथ में काली पट्टी बांध कर काम किया। जूडा ने प्रतिकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। इसका हालांकि असर भी हुआ। डीआईजी ने जूडा सहित डीन और अधीक्षक के साथ बैठक की। उन्होंने यह बात स्वीकार की कि छात्रों से साथ गलत हुआ। कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

समान बस स्टैण्ड में जूनियर डॉक्टरों के साथ की गई थी मारपीट
रीवा।  ज्ञात हो कि 20 और 21 जुलाई की रात को नए बस स्टैण्ड में मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस डॉक्टर और रेजीडेंट डॉक्टर चाय पीने गए थे। चाय पीने के दौरान ही कुछ पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी। छात्रों ने पुलिसकर्मियों को अपना परिचय भी दिया था। उन्होंने बताया था कि वह मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं। अस्पताल में काम के बाद वह चाय पीने आए थे। इसके बाद भी डॉक्टरों के साथ गुंडों जैसा व्यवहार किया गया था। इसकी जानकारी जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन को दी गई। जूडा मेडिकल कॉलेज डीन से मिले। डीन ने पहल करते हुए सारी जानकारी एसपी रीवा को दी। इसके बाद सभी जूनियर डॉक्टरों ने समान थाना पहुंच कर घेराव किया। समान थाना में मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। थाना में भी डॉक्टरों के साथ अभद्रता की गई। इससे नाराज होकर जूनियर डॉक्टरों ने एसपी और कलेक्टर से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन सौंप कर मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। एसपी और कलेक्टर ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया था। हालांकि चार दिन बीत जाने के बाद भी जूनियर डॉक्टरों के प्रकरण में अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज जूनियर डॉक्टरों ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराने के लिए प्रतिकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। हाथ में काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताया। हालांकि इस विरोध का असर भी हुआ। डीआईजी ने मामले को संज्ञान में लिया। चर्चा के लिए डीन, अधीक्षक और जूडा अध्यक्ष आदि को बुलाया। कार्यालय में बैठकर चर्चा हुई। डीआईजी ने यह बात स्वीकार की कि छात्रों के साथ गलत हुआ है। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। समान थाना प्रभारी और संबंधित पुलिसकर्मियों को भी डीआईजी ने तलब किया है।
-------------------
मामले में डीआईजी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने चर्चा के लिए बुलाया था। उन्होंने समान थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों को तलब किया है। उन्होंने यह माना है कि छात्रों के साथ गलत हुआ है।
डॉ आशय द्विवेदी
अध्यक्ष, जूडा रीवा