लोकायुक्त टीम पर हुआ हमला, सरपंच और पंच 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
बुधवार को लोकायुक्त ने एक सरपंच को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते धर दबोचा है। साथ में एक पंच भी पकड़ा गया है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद टीम को लोगों ने घेर लिया।सरपंच को छुड़ाने की कोशिश करने लगे। टीम बचते बचाते दोनों आरोपियों को लेकर निकलने लगी तो गाड़ियों पर भी पत्थरबाजी की गई।
SATNA। लोकायुक्त ने फिर एक बड़ी कार्रवाई की है। रामपुर बघेलान जनपद पंचायत जिला सतना अंतर्गत एमआईजी 143 फ्रेंड्स कालोनी निवासी राजीव तिवारी पिता सीताराम तिवारी ने लोकायुक्त रीवा के पास शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने कहा था कि ग्राम पंचायत चोरहटा क्षेत्र में उनकी भूमि है। उसे समतलीकरण करने की अनुमति देने के बदले सरपंच और पंच ने 2 लाख 50 हजार रुपए की मांग की है। इसमें से प्रथम किस्त के रूप में 50 हजा रुपए मांगे जा रहे हैं। शिकायत की लोकायुक्त ने जांच कराई तो सही पाई गई। इसके बाद लोकायुक्त रीवा ने टीम बनाकर रिश्वत मांगने वाले सरपंच संजीव लोचन सिंह ग्राम चुरहटा जनपद पंचायत रामपुर बघेलान और पंच सुरेश कुमार साकेत वार्ड सदस्य वार्ड क्रमांक 16 को पकडऩे की रणनीति बनाई गई। शिकायतकर्ता को 50 हजार रुपए लेकर बताए हुए स्थान पर भेजा गया। सरपंच ने शिकायतकर्ता ने ग्राम चोरहटा स्थित पंचयात भवन में सरपंच कार्यालय कक्ष मेें रुपए लेकर बुलाया। जैसे ही सरपंच और पंच ने रुपए लिए। वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने रेड मार दी। दोनों रुपए के साथ पकड़े गए। सरपंच और पंच को पकडऩे के बाद लोकायुक्त उन्हें कार्रवाई के लिए रीवा ले आई। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस ट्रेप कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक प्रमेन्द्र सिंह सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही।