लाखों का बिल दबा कर बैठे थे स्कूल और होटल संचालक, विभाग ने काट दिया कनेक्शन

विद्युत विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। बकायादारों के कनेक्शन काटे गए। बड़े होटल और स्कूल संचालक निशाने पर आए। करीब 200 बकायदारों के कनेक्शन काटे गए। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।

लाखों का बिल दबा कर बैठे थे स्कूल और होटल संचालक, विभाग ने काट दिया कनेक्शन
file photo


करीब 200 से अधिक कनेक्शन काटे गए
रीवा। शहर संभाग को बिल की वसूली के लिए जून में 25 करोड़ का टारगेट मिला है। अब तक शहर संभाग 15 करोड़ से अधिक का राजस्व जुटा चुका है। अभी करीब 10 करोड़ से अधिक की वसूली बांकी है। इस राजस्व वसूली के लिए विद्युत विभाग ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। बड़े बकायादारों को टारगेट किया जा रहा है। बुधवार को ढेकहा, पडऱा में बड़े व्यवसायियों के कनेक्शन काटे गए। इसमें होटल संचालक और स्कूल संचालक भी शामिल रहे। इनके संस्थानों के कनेक्शन विद्युत विभाग ने काट दिया। कनेक्शन काटते ही हड़कंप मच गया। इन होटल और स्कूल संचालकों पर करीब 50 लाख से अधिक का बकाया था। सभी के कनेक्शन काट दिए गए। कनेक्शन काटने के बाद होटल संचालकों में हंड़कंप मच गया और बिजली बिल जमा करने की दौड़ लगा दी। बकायादारों से विभाग ने लाखों रुपए के बिल की वसूली की। अलग अलग क्षेत्रों में करीब 23 टीमों ने बकायादारों के खिलाफ कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। करीब 200 से अधिक कनेक्शन काटे गए। सुबह 6 बजे से ही कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई।
जोरी में मिला अवैध बिजली का खंभा और केबिल
रीवा में अवैध कालोनियां तेजी से बसाई जा रही है। कालोनियां बसाने के साथ बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर लगाने के बाद चोरी से लाइनें भी चालू कर ली जाती है। इसकी भनक विद्युत विभाग को भी नहीं लग पाती। ऐसा ही मामला विद्युत विभाग के पास भी पहुंचा। विद्युत विभाग के पास शिकायत पहुंची कि जोरी में अवैध तरीके से लाइन खींची गई है और लोगों को कनेक्शन बांट दिया गया है। जब लाइन स्टाफ मौके पर जांच करने पहुंचा तो शिकायत सही मिली। यहां पर ग्रामीण क्षेत्रों तक लाइन पहुंचाने के लिए कुछ अवैध तरीके से खंभे लगा दिए गए थे। इसके अलावा केबिल भी खींच दी गई थी। इन केबिल से लोगों को अवैध तरीके से कनेक्शन बांट दिए गए थे। विद्युत विभाग ने पहले कनेक्शन काट दिया लेकिन बाद में जोड़ दिया। अब इसकी जांच करने गुरुवार को फिर टीम जाएगी। अवैध कनेक्शन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।