शिक्षकों के गर्मी की छुट्टी में फिर चली कैंची 9 दिन और कम हो गए

स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश पर धीरे धीरे कटौती ही करते जा रहा है। पहले डेढ़ महीने छुट्टियां मिलती थी। फिर शिक्षकों की छुट्टियों में 6 दिन की कटौती की गई। अब 9 दिन और कम कर दिए गए। अब सिर्फ एक महीने ही शिक्षकों को अवकाश दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अवकाश घोषित कर दिया है।

शिक्षकों के गर्मी की छुट्टी में फिर चली कैंची 9 दिन और कम हो गए

ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 31 मई तक रहेगी
रीवा। स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षण संस्थाओं में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अवकाश की घोषण कर दी है। इस घोषणा में छात्रों के ग्रीष्मकालीन अवकाश में कोई परिवर्तन नहीं किया है लेकिन शिक्षकों के अवकाश में कटौती कर दी गई है। पहले यह अवकाश छात्रों के बराबर ही शिक्षकों का था लेकिन पिछले सत्र में इसे 1 मई से 9 जून तक कर दिया गया था। अब इसमें और कटौती कर दी गई है। 9 दिन जून के और कम कर दिए गए हैं। अब सिर्फ ग्रीष्मकालीन अवकाश शिक्षकों के लिए सिर्फ 1 मई से 31 मई तक कर दिया गया है। वहीं छात्रों को 1 मई से 15 जून 2024 तक अवकाश दिया गया है। इसी तरह दशहरा अवकाश 11 अक्टूबर से 12 अक्टूबर2024 तक रहेगा। दीपावली का अवकाश 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक रहेगा। शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 4 जरनवरी 2025 तक दिया गया है। नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल 2024 से प्रारंभ किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।